झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्थापना दिवस पर उलिहातू में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बाकी कार्यक्रमों में हुआ बदलाव

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे में बदलाव हुआ है. राष्ट्रपति अब सिर्फ खूंटी में हो रहे झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में ही शामिल होंगी. वे रांची के मोरहाबादी ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी (President will not attend Jharkhand Foundation Day celebrations in Ranchi).

President Draupadi Murmu
President Draupadi Murmu

By

Published : Nov 13, 2022, 7:54 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 8:12 PM IST

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे में बदलाव हुआ है. राष्ट्रपति अब 15 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगी (President will not attend Jharkhand Foundation Day celebrations in Ranchi). पूर्व कार्यक्रम के तहत उन्हें 14 नवंबर को देवघर स्थित बाबा मंदिर में पूजा करना था. उसके बाद रांची आना था. 14 नवंबर को राजभवन में रात्रि विश्राम करना था. उस दिन राज्य के कई प्रमुख नेताओं के साथ डिनर की भी तैयारी की जा रही थी. लेकिन इसी बीच उनके शेड्यूल में परिवर्तन की खबर आई है.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति का झारखंड दौरा: पुलिस ने होटल और लॉज खंगाला, शहर में चला सघन चेकिंग अभियान

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति का शेड्यूल बदल गया है. अब वह 15 नवंबर को रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी और वहीं से भगवान बिरसा की जन्मस्थली खूंटी स्थित उलीहातू चली जाएंगी. उलीहातू में भगवान बिरसा की जयंती समारोह में शिरकत करने के बाद हेलीकॉप्टर से रांची एयरपोर्ट लौटकर सीधे जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगी.

मोराबादी में राज्य स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही थी. रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक के मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा था. पुलिस की तरफ से एएसएल यानी स्पेशल सिक्योरिटी जांच की कवायद भी चल रही थी. तमाम प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी व्यवस्था को लेकर मीटिंग कर रहे थे. राष्ट्रपति के राज्य स्थापना दिवस समारोह में आने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी. लेकिन अचानक उनके शेड्यूल में परिवर्तन से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

Last Updated : Nov 13, 2022, 8:12 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details