नई दिल्ली:छात्रों का सर्वांगीन विकास हो इसके लिएझारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में पढ़ रहे 460 छात्रों को राष्ट्रपति भवन का भ्रमण कराया गया. एकलव्य मॉडल आवसीय विद्यालय के स्टूडेंट्स को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राष्ट्रपति भवन का दौरा करने का अवसर प्राप्त हुआ. यह कार्यक्रम जनजातीय मंत्रालय एवं राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) के द्वारा तत्वाधान में आयोजित किया गया था. छात्रों के साथ एकलव्य विद्यालय के 40 शिक्षक भी इस भ्रमण पर पहुंचे.
राष्ट्रपति भवन के भ्रमण पर पहुंचे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय विद्यार्थी, प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने का मिला अवसर - Jharkhand news
राष्ट्रपति भवन के भ्रमण पर झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के छात्र पहुंचे. इस दौरान उन्हें राष्ट्रपति द्रापदी मुर्मू से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ.
Published : Aug 22, 2023, 6:14 PM IST
राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र और छात्राओं से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलाकात करते हुए संवाद किया. इस अवसर केंद्रीय जनजातीय मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री बिन्देश्वर टुडू उपस्थित रहें. अपने भ्रमण के दौरान छात्रों ने अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय और पुस्तकालय का भी दौरा किया.
अपने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों को 23 अगस्त को देश के संसद में भी जाने का मौका मिलेगा. जहां पर वे संसदीय प्रणाली एवं वहां की कार्यपद्धति को देखेंगे और समझेंगे. इसके साथ ही उन्हें यह जानने का अवसर मिलेगा कि संसद कैसे काम करता है और संसद की क्या-क्या जिम्मेदारी होती है.
एकलव्य विद्यालयों के छात्र समुदाय के लिए यह कार्यक्रम एक अलग अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें उन्हें काफी कुछ सीखने और समझने को मिलेगा, वहीं छात्रों का समग्र विकास हो, उन्हें एक बेहतर मंच मिले जिससे उनपर बेहतर प्रभाव पड़े, इस यात्रा का यही उद्देश्य है.