झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांजीवरम साड़ी पसंद करती हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तीन दिवसीय दौरे पर दिखी झलक, देखें तस्वीरें - रांची न्यूज

झारखंड के तीन दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कई कार्यक्रमों शामिल हुईं. इस दौरान एक बात जो बेहद खास रही, वो थी कांजीवरम साड़ी. हर कार्यक्रम के लिए उन्होंने अलग-अगल रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी.

PRESIDENT FOND OF KANJIVARAM SILK SAREE
PRESIDENT FOND OF KANJIVARAM SILK SAREE

By

Published : May 26, 2023, 2:27 PM IST

Updated : May 26, 2023, 2:39 PM IST

रांचीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पहचान मृदुभाषी, मिलनसार, दयावान, क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति के पैरोकार के रूप में होती है. वह अपने मीठे शब्दों से बड़ी-बड़ी बातें कह जाती हैं. वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति हैं जो आदिवासी समाज से आई हैं. उनके व्यक्तित्व और संघर्ष को लेकर चर्चा करेंगे तो शब्द कम पड़ जाएंगे. देश के शीर्ष पद पर आसीन होने के बाद भी उनके व्यवहार में रत्ती भर बदलाव नहीं दिखा. इस बात को कोई समझे या ना समझे लेकिन झारखंड के लोग बखूबी समझते हैं. क्योंकि वह बतौर राज्यपाल झारखंड में छह साल सेवा दे चुकी हैं. वह न सिर्फ झारखंड की पहली महिला राज्यपाल रह चुकी हैं बल्कि देश के किसी भी राज्य की पहली आदिवासी महिला राज्यपाल बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं.

कांजीवरम साड़ी है बेहद पसंदःओडिशा के एक छोटे से गांव से देश के शीर्ष पद पर आसीन होने के सफर में उन्होंने भारतीय संस्कृति को कभी भी खुद से दूर होने नहीं दिया. उसको हमेशा संजोए रखा. इसकी झलक उनके पहनावे में दिखती है. उनको कांजीवरम की सिल्क की साड़ी बेहद पसंद है. उनके तीन दिवसीय झारखंड दौरे के क्रम में कांजीवरम साड़ी के प्रति उनके लगाव की झलक देखने को मिली.

24 मई को जब बाबानगरी में पहुंची तो उन्होंने गुलाबी रंग की कांजीवरम साड़ी पहन रखी थी. पूजा के बाद रांची लौटकर भगवान बिरसा मुंडा और परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान उसी गुलाबी रंग की कांजीवरम साड़ी में नजर आईं. इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर पहुंचे थे.

हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति

24 मई की शाम जब देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट भवन का उद्घाटन करने धुर्वा पहुंचीं तो उन्होंने क्रीम कलर की हरे पाड़ वाली साड़ी पहन रखी थी. उनके इस पहनावे में झारखंडी संस्कृति झलक रही थी. इस कार्यक्रम में भी राज्यपाल और मुख्यमंत्री कुर्ता पहने हुए थे.

खूंटी में राष्ट्रपति

25 मई को जब खूंटी में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं से मिलने पहुंचीं तो गोल्डन कलर की लाल पाड़ वाली कांजीवरम साड़ी में नजर आईं. उनके इस पहनावे में भी आदिवासी संस्कृति की झलक थी. इस दौरान राज्यपाल हल्का हरे रंग का कुर्ता और बंडी पहने हुए थे जबकि मुख्यमंत्री पीला रंग के कुर्ता में नजर आए.

दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति

25 मई की शाम ट्रिपल आईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति क्रीम कलर के चौड़े पाल पाड़ वाली कांजीवरम साड़ी में नजर आईं. इस दौरान मुख्यमंत्री हल्के पीले रंग के कुर्ता और बंडी में नजर आईं, जबकि राज्यपाल सफेद कुर्ता पर खादी बंडी पहने नजर आए.

25 मई की शाम राजभवन में राष्ट्रपति के सम्मान में अभिनंदन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान वह बैंगनी रंग की कांजीवरम साड़ी में नजर आई. यहां राज्यपाल सफेद कुर्ता और बंडी में दिखे तो मुख्यमंत्री क्रीम कलर की शर्ट पहने हुए थे.

रांची एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति

26 मई को दिल्ली लौटते वक्त राष्ट्रपति गोल्डन कलर की चौड़ी लाल पाड़ वाली साड़ी में नजर आईं. इस दौरान राज्यपाल सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए थे जबकि मुख्यमंत्री सफेद रंग का कुर्ता और फॉर्मल पैंट.

कुल मिलाकर कहें तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तीन दिवसीय झारखंड दौरे को कभी नहीं भुलाया जा सकता. उनका यह दौरा न सिर्फ झारखंड के लोगों के लिए बल्कि शासन-प्रशासन के लिए यादगार रहेगा. इन तीन दिनों में झारखंड एक अलग रफ्तार में दिखा. सुरक्षा कर्मियों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई.

Last Updated : May 26, 2023, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details