झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति, 11 विद्यार्थियों को दिया मेडल - केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में पहला दीक्षांत समारोह संपन्न

केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में पहला दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. इस समारोह के मुख्य अतिथि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रहे. राष्ट्रपति ने 11 बच्चों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया.

CUJ में संपन्न हुआ पहला दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति ने पहनाया 11 बच्चों को पदक
कार्यक्रम में राष्ट्रपति

By

Published : Feb 28, 2020, 6:13 PM IST

रांचीः सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के पहले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रपति ने 11 बच्चों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया. उन्होंने छात्रों की हौसला अफजाई की.

और पढ़ें-राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में , सुरक्षा के किए गए व्यापक इंतजाम

गौरतलब है कि मुख्य समारोह में 96 टॉपर्स में से सिर्फ 18 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिए गए. इसमें 11 टॉपर्स को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोल्ड मेडल प्रदान किया. वहीं अन्य टॉपर्स को सीयूजे के चांसलर जस्टिस वीएन खरे ने मेडल देकर सम्मानित किया.

बता दें कि समारोह में 596 पास आउट छात्रों को उपाधि दी जा रही है. इसमें पीजी के 493 और यूजी के 103 विद्यार्थी शामिल हैं. समारोह में राष्ट्रपति के अलावा उनकी पत्नी, झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, सीयूजे के चांसलर जस्टिस वीएन खरे, वीसी डॉ नंद कुमार यादव, कई शिक्षाविद और गणमान्य शामिल हुए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details