झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 9वीं और 11वीं के लिए स्कूलों में पढ़ाई की तैयारी, आपदा प्रबंधन विभाग लेगा अंतिम निर्णय - आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से विचार विमर्श

झारखंड में नौवीं और ग्यारहवीं के स्कूलों के साथ कॉलेजों को भी खोलने पर जल्द निर्णय लिया जा सकता है. इस मामले को लेकर सीएम को भी अवगत कराया गया है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को देखते हुए राज्य में दसवीं और बारहवीं के लिए कक्षाएं कोरोना महामारी के गाइडलाइन तहत संचालित की जा रही है.

Preparing to study in schools for 9th and 11th in Jharkhand
स्कूल खोलने की तैयारी

By

Published : Jan 3, 2021, 8:30 PM IST

रांची:झारखंड में10वीं 12वीं के बाद नौवीं और ग्यारहवीं के स्कूलों के साथ कॉलेजों को भी खोलने पर जल्द निर्णय लिया जा सकता है. इसे लेकर शिक्षा विभाग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से विचार विमर्श किया जा रहा है. मामले को लेकर सीएम को भी अवगत कराया गया है. वहीं विभागीय स्तर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है.




नौवीं और ग्यारहवीं के साथ-साथ कॉलेजों को खोलने का निर्णय
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को देखते हुए राज्य में दसवीं और बारहवीं के लिए कक्षाएं कोरोना महामारी के गाइडलाइन तहत संचालित की जा रही है. हालांकि विद्यार्थियों को अभिभावकों की अनुमति लेने के बाद ही स्कूल आने की इजाजत दी गई है. इधर नौवीं और 11वीं के स्कूलों के साथ कॉलेजों को भी खोले जाने को लेकर निर्णय जल्द लिया जा सकता है. जानकारी के अनुसार कोचिंग संस्थानों के लिए भी गाइडलाइन जारी हो सकता है. इस पूरे मामले को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग और शिक्षा विभाग विचार विमर्श कर रहा है. इसे लेकर एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया है, जो सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव को भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में 24 घंटों में मौसम रहा शुष्क, 4 जनवरी से तापमान में गिरावट की संभावना


उच्च स्तरीय बैठक के बाद होगा निर्णय
आपदा प्रबंधन विभाग के ओर से पहले कोरोना संक्रमण दर को लेकर मूल्यांकन किया जाएगा. उसके बाद ही नौवीं और ग्यारहवीं के साथ-साथ कॉलेजों को खोले जाने पर निर्णय हो सकता है. जल्द ही इसे लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक भी हो सकती है. बैठक के बाद ही इन सभी मामलों पर निर्णय लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details