रांची: राजधानी के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं(Preparations underway for India South Africa match). मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है तो जेएससीए स्टेडियम प्रबंधन द्वारा भी तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःधोनी के शहर में दक्षिण अफ्रीका से टकराएंगे रोहित के धुरंधर, शहर के बड़े होटल बुक, 7 अक्टूबर को पहुंचेंगी टीमें
IND Vs SA Match: सज रहा रांची का जेएससीए स्टेडियम, 9 अक्टूबर को भिड़ेंगी दोनों टीमें - ranchi news
रांची में 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे इंटरनेशनल मैच(IND Vs SA Match) खेला जाएगा. इसे लेकर जेएससीए स्टेडियम(JSCA Stadium ranchi) में तैयारियां की जा रही हैं. यह ख्याल रखा जा रहा है कि मैच के दौरान किसी को भी कोई तकलीफ ना हो.
जेएससीए स्टेडियम के अध्यक्ष संजय सहाय और जेएससीए स्टेडियम और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय नाथ शहदेव बताते हैं कि रांची के स्टेडियम (JSCA Stadium ranchi) में पहली बार ऐसा होगा कि अमिताभ चौधरी के बगैर मैच का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने अमिताभ चौधरी को याद करते हुए कहा कि उनकी अनुपस्थिति में भले ही पहली बार मैच हो रहा हो लेकिन उनके द्वारा बनाए गए नियमों और सिद्धांतों के आधार पर ही इस मैच का आयोजन किया जा रहा है. जेएससीए के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को उम्मीद है कि अमिताभ चौधरी के द्वारा बनाए गए सिद्धांतों के आधार पर वह इस मैच को भी सफलतापूर्वक आयोजित करेंगे.