झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

AJSU convention: राज्य के विकास के लिए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों को विचार रखने के लिए आमंत्रित करेगी आजसू

29 सितंबर से रांची में आजसू की तीन दिवसीय महाधिवेशन होने वाली है. इसमें पार्टी की ओर से राज्य के सभी गांवों से प्रतिनिधि को बुलाने की तैयारी है. साथ ही सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों को भी विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

three day conference of AJSU
ajsu press conference

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2023, 10:53 PM IST

रांची:महाधिवेशन को एतिहासिक बनाने में जुटी आजसू पार्टी ने राज्य के सभी राजनीतिक दलों को आह्वान करते हुए कहा है कि इसमें आकर झारखंड गठन के औचित्य और उद्देश्यों को पूरा करने में हम कितने सफल हुए हैं इस पर अपनी राय रखें. आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 29 सितंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महाधिवेशन रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर समर्पित होगी.

यह भी पढ़ें:Jharkhand Ajsu Politics: तीन दिवसीय महाधिवेशन से आजसू शुरू करेगी चुनावी तैयारी, तय होगी जीत की रणनीति

उन्होंने कहा कि महाधिवेशन में राज्य के लोगों की आम राय को एकमत करने की तैयारी है. इसके लिए प्रदेश के सभी पंचायत, गांव, टोला, मोहल्ला शहर के हर साधारण व्यक्ति अपनी भागीदारी इसमें सुनिश्चित कर सकें, ऐसी व्यवस्था की गई है. सम्मेलन में राज्य के सभी 32 हजार गांव के प्रतिनिधि शामिल होकर कई सत्रों में विभिन्न विषयों पर आयोजित कार्यशाला में अपने विचार रखेंगे. इसके लिए राज्य के सभी राष्ट्रीय, क्षेत्रीय दलों को महाधिवेशन में शामिल होने और राज्य के हित में अपने विचारों को रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही इस सम्मेलन में सभी पंचायत और नगर निकाय स्तरीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकों, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, प्रोफेशनल्स व्यवसायियों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

तीन दिवसीय महाधिवेशन की तैयारी जोरों पर:रांची के मोरहाबादी मैदान में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाले तीन दिवसीय आजसू के इस महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए पार्टी द्वारा विभिन्न समितियां बनाई गई हैं. जिसमें पहले और दूसरे दिन 5000 से ज्यादा डेलिगेट्स और तीसरे दिन एक लाख से अधिक लोगों के आने का दावा किया गया है. राज्य के सभी 32000 गांवों से भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आजसू ने पूरी टीम बनाई है. जिसके लिए 81 विधानसभा क्षेत्रों में इसकी तैयारी को लेकर प्रभारी बनाए गए हैं. आने वाले समय में इन विधानसभा क्षेत्रों में बैठक भी किया जाएगा. महाधिवेशन के सफल संचालन के लिए भी विभिन्न समितियां बनाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details