रांचीःपटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन रांची में होगा. संभावना यह है कि 27 जून को रांची जंक्शन से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जाएगी. पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन यह अभी तय नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक 27 जून को सुबह के 11:00 बजे यह ट्रेन पटना के लिए स्पेशल ट्रेन के रूप में रवाना होगी. इन सबके बीच रांची रेल मंडल इस ट्रेन के उद्घाटन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि ट्रेन का टाइम टेबल और प्रधानमंत्री कार्यालय से कंफर्मेशन नहीं आने से रांची रेलमंडल पशोपेश में है. रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन की तैयारी शुरू, जल्द होगी औपचारिक घोषणा - प्रीमियम ट्रेन
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा ट्रायल रन सफल होने के बाद अब ट्रेन के उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रांची से ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा. संभावना है कि 27 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से हरी झंडी दिखाई जाएगी.
वंदे भारत का दो बार ट्रायल रहा है सफलः बताते चलें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दो बार ट्रायल हो चुका है. जिसमें यह ट्रेन पूरी तरह से फीट है. गौरतलब है कि 13 जून के बाद 18 जून को दूसरी बार इस ट्रेन का ट्रायल रन हुआ है. पहली बार के ट्रायल रन में वंदे भारत पटना से रांची अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले पहुंच गई थी, लेकिन दूसरी ट्रायल रन में यह ट्रेन 23 मिनट देर से रांची पहुंची थी. पटना से यह ट्रेन हटिया के बीच चलाने की तैयारी है जो जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, मेसरा और रांची स्टेशन पर रुकेगी.
जल्द ट्रेन का टाइम टेबल और किराया होगा जारीःबहुप्रतीक्षित पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल और किराया रेलवे के द्वारा जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है. बुधवार तक इसकी घोषणा रेल मंत्रालय के द्वारा की जाएगी. हालांकि जो संभावना जताई जा रही है उसमें यही है कि पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के किराया से थोड़ा सा ज्यादा किराया इस प्रीमियम ट्रेन की होगा. सप्ताह में छह दिन इस ट्रेन को चलाने की तैयारी है. जिसमें चर्चा यह है कि मंगलवार को छोड़कर सभी दिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महज छह घंटे में यात्रियों को रांची से पटना पहुंचा देगी. आपको बता दें कि दिल्ली से वाराणसी के बीच सबसे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद पटना और रांची के बीच यह देश का 20वां वंदे भारत एक्सप्रेस होगा.