जानकारी देते संवाददाता हितेश कुमार चौधरी रांची:राजधानी रांची में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. राज्य का पर्यटन विभाग लगातार तैयारियों का जायजा ले रहा है और आवश्यकता अनुसार संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. मालूम हो कि साल 2023 का जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में किया जा रहा है. 1 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2023 के बीच जी-20 की करीब 200 बैठकें होनी है, जिसमें कुछ बैठकें रांची में भी आयोजित की गई है. जी-20 शिखर सम्मेलन में 20 देशों के डेलिगेट्स रांची पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें:G-20 meeting in Ranchi: जी-20 की बैठक को लेकर सज रही रांची, 120 विदेशी मेहमानों से गुलजार होगा शहर
रांची में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों को शामिल किया गया है. वहीं, मार्च के पहले सप्ताह में होने वाले सम्मेलन को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से शहर को व्यवस्थित कर साफ और सुंदर किया जा रहा है.
संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर सज रहा है शहर: रांची के हिनू इलाके और एयरपोर्ट क्षेत्र में वॉल पेंटिंग की गई है, जिसमें झारखंड की संस्कृति और परंपरा को दर्शाया गया है. प्रशासन की तरफ से बताया गया कि जी-20 शिखर सम्मेलन में जो प्रतिनिधि आएंगे, वे लोग सबसे पहले एयरपोर्ट क्षेत्र से होते हुए होटल की ओर जाएंगे. इसलिए एयरपोर्ट क्षेत्र को सुसज्जित और सुंदर बनाया जा रहा है ताकि विश्व भर से आए डेलिगेट्स की नजर में रांची की अच्छी छवि बन सके.
डेलिगेट्स के साथ तैनात रहेंगे अधिकारी: विदेशों से आए डेलिगेट्स को सहयोग प्रदान करने के लिए उनके साथ एक अधिकारी की तैनाती की जाएगी, जो दिन भर उनके साथ रहेंगे. जिला प्रशासन ने बताया कि जिन अफसरों की तैनाती डेलिगेट्स के साथ की गई है, वह सभी पदाधिकारी डेलिगेट्स के आगमन, भ्रमण, होटल में ठहरने और प्रस्थान के समय प्रोटोकॉल का पालन को सुनिश्चित कराएंगे.
नगर निगम ने दी जानकारी: नगर निगम की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 2 और 3 मार्च को रांची के विभिन्न क्षेत्रों में जी-20 शिखर सम्मेलन में आए डेलिगेट्स बैठक करेंगे. जिसको लेकर नगर निगम क्षेत्र में साज सज्जा के साथ प्लांटेशन का काम जोरों पर है. जगह जगह गमले और सड़क किनारे फेंसिंग का भी काम किया जा रहा है. राजधानी के बिरसा चौक, राजेंद्र पुल चौक के अलावा राजभवन से बूटी मोड़ तक शहर में साफ सफाई के काम के लिए मजदूर लगे हुए हैं. ठेकेदारों को हिदायत दी गई है कि 8 दिनों के भीतर काम को पूरा किया जाए. तैयारी को लेकर नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि रांची और आसपास के जो महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं, जहां पर जी-20 के डेलिगेट्स भ्रमण करेंगे, उन क्षेत्रों में भी साज सज्जा और सारी सुविधाओं के इंतजाम किए जा रहे हैं.
केंद्रीय टीम ने भी लिया तैयारियों का जायजा: कुछ दिन पहले दिल्ली से आई केंद्र की टीम ने भी झारखंड मंत्रालय में वरिष्ठ आईएएस आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक कर जी-20 समिट को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही आवश्यकता अनुसार राज्य के अधिकारियों और पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार करीब 150 डेलिगेट्स रांची भ्रमण पर रहेंगे. गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक रांची में होनी है, जो कि निश्चित रूप से गर्व की बात है. ऐसे में अधिकारियों एवं सरकार के साथ-साथ राज्यवासियों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि विदेशों से आए प्रतिनिधियों के समक्ष हम अपने राज्य और जिले की छवि को बेहतर बनाकर रखें.