रांची/हजारीबाग/गुमला/सिमडेगाः रांची जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों रांची, कांके, हटिया, खिजरी,सिल्ली, मांडर और तमाड़ की मतगणना का ऑनलाइन एंट्री सुविधा एप में की जाएगी. इसे लेकर रांची कलेक्ट्रेट के एनआइसी सभागार में मॉक रन और प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसके साथ ही मतगणना भवन में इंटरनेट, बिजली और मतगणना के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया.
मॉक रन और प्रशिक्षण का आयोजन हजारीबाग में मतगणना की तैयारी
हजारीबाग जिले में तीसरे चरण में चुनाव संपन्न हो चुका है. मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा में पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. हजारीबाग में मांडू, बरही, बरकट्ठा और हजारीबाग सदर विधानसभा की मतगणना होनी है. मतगणना के लिए हर एक विधानसभा में 20 टेबल लगाए गए हैं. हजारीबाग में 25, बरही में 21, बरकट्ठा में 23 और मांडू में 26 राउंड की मतगणना होगी. मतगणना के लिए लगभग 312 कर्मियों को लगाया जाएगा.
गुमला में मतगणना 4 भागों में होगीगुमला में मतगणना को लेकर नगर भवन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. प्रशिक्षण के दौरान कई जानकारियां दी गईं. जिसमें बताया गया कि मतगणना को 4 भागों में बांटा गया है. प्रत्येक टेबल पर 3 कर्मी प्रतिनियुक्त होंगे. जिसमें एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे. जिनके टेबल पर ईवीएम फ्लो चार्ट के अनुसार कंट्रोल यूनिट उपलब्ध करायी जाएगी. सबसे पहले उस कंट्रोल यूनिट पर लगे एड्रेस पैक से आश्वस्त होंगे कि उसी मतदान केंद्र का है और मतगणना एजेंट को भी आश्वस्त कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रिम्स के ऑपरेशन थिएटर में घुसा पानी, कई सर्जरी बाधित
सिमडेगा में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ प्रशिक्षण
सिमडेगा के कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मतगणना के लिए विशेष प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में दिया गया. जिसमें टेबल वार कामों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इसके साथ-साथ प्रशिक्षण के दौरान कई मास्टर ट्रेनर भी लाए गए, जिन्होंने ईवीएम से जुड़ी जानकारी पदाधिकारियों को दी.