झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Womens Asian Champions Trophy 2023: आज से रांची में चढ़ेगा हॉकी का फीवर, एशिया की छह टीम हैं आमने-सामने, तैयारियां पूरी - रांची न्यूज

रांची में वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की आज से शुरुआत हो रही है. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. दर्शकों से अपील की गई है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से मैच देखें.

Preparations complete for Womens Asian Champions Trophy 2023 in Ranchi
Preparations complete for Womens Asian Champions Trophy 2023 in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 12:54 PM IST

वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों की जानकारी देते संवाददाता प्रशांत

रांचीः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज को लेकर रांची का मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. फ्री टिकट और फ्री पार्किंग, मैच देखने के लिए आपको किसी भी तरह के भुगतान की जरूरत नहीं है. शाम तीन बजे से एंट्री गेट दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा. आपको सिर्फ हॉकी मैच का आनंद उठाना है. हॉकी चैंपियनशिप को लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ेंः Womens Asian Champions Trophy 2023: आज से चैंपियशिप का आगाज, जापान और मलेशिया के बीच होगा पहला मुकाबला, आमने-सामने होंगे भारत-थाईलैड

तैयारी पूरीःमैच के आयोजन को लेकर पार्किंग स्थल से लेकर सुरक्षा की सभी तैयारियां बेहद बारीक तरीके से मुकम्मल की गई हैं. मोरहाबादी मैदान में सुबह 6 बजे से ही निजी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. 300 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी बेहतर व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है.

पहला मैच जापान और मलेशिया काःवीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन मैच जापान और मलेशिया के बीच शाम 4 बजे से शुरू होगा. दूसरा मैच चीन और कोरिया के बीच 6:15 से शुरू होगा. वहीं तीसरा मैच भारत और थाईलैंड के बीच रात 8:30 से खेला जाएगा.

दर्शकों के लिए गाइडलाइनः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 दर्शकों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. दर्शक अपने साथ इन चीजों को स्टेडियम में लेकर नहीं जा सकेंगे.

  1. किसी भी प्रकार का हथियार- लाठी-डंडा, पिस्टल आदि
  2. किसी भी प्रकार का पटाखा, माचिस, लाइटर आदि
  3. किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ - पान | सिगरेट, तम्बाकू, आदि
  4. किसी भी प्रकार वा खाद्य पदार्थ. पानी का बोतल आदि
  5. किसी भी प्रकार का वाद्ययंत्र आदि

प्रशासन ने दर्शकों से अपील की है है कि वो अपना व्यवहार संयमित रखेंगे एवं खेल में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करेगे. स्टेडियम दर्शक दीर्घा के भर जाने पर स्टेडियम में प्रवेश बंद का दिया जाएगा, इसके बाद दर्शक मोरहाबादी मैदान में लगे बड़े स्कीन में मैच का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.

Last Updated : Oct 27, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details