रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस दौरान हेमंत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट 3 मार्च को पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव विधानसभा में दिन के 11 बजे बजट पेश करेंगे. इस बार भी पारंपरिक रुप से बजट सदन में पेश किया जायेगा. यानी सदन के पटल पर बजट पेपरलेस नहीं पेश होगा.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Budget Session 2022: सत्र को लेकर तैयारी शुरू, 03 मार्च को सदन में पेश होगा बजट
25 फरवरी से 25 मार्च तक चलनेवाले इस बजट सत्र में 17 कार्यदिवस होंगे. बजट सत्र के दौरान सदन में उठने वाले प्रश्न और उसके जवाब को ऑनलाइन मांगा गया है. विधानसभा सचिवालय द्वारा कोशिश की जा रही है कि विधानसभा को पेपरलेस बनाया जाय. पूर्व स्पीकर और रांची के वर्तमान बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने पेपरलेस व्यवस्था की खासियत बताते हुए कहा कि इससे सभी चीजें ऑनलाइन माध्यम से रेकॉर्ड में रहती है और किसी तरह का भेदभाव या लापरवाही नहीं होती है.
उन्होंने राज्य के बजट को भी केन्द्र सरकार के तर्ज पर झारखंड सरकार को पेपरलेस बनाकर सदन में प्रस्तुत करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड को इस दिशा में उदाहरण पेश करना चाहिए. हालांकि कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बंधु तिर्की ने पेपरलेस बजट की मांग को ठुकराते हुए कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि सदन में पारंपरिक रुप से बजट सरकार द्वारा पेश की जायेगी. उन्होंने उम्मीद जताया कि बजट सत्र के दौरान विधायक जनता के अधिक से अधिक सवालों को सदन में उठाने का जरुर प्रयास करेंगे.
राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा बजट सत्र: राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण से 25 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत होगी. 26 और 27 फरवरी को शनिवार-रविवार के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 28 फरवरी को सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का तृतीय अनुपूरक बजट सरकार द्वारा लाई जायेगी. इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें-25 फरवरी से होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, 3 मार्च को होगा बजट पेश
01 मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 02 मार्च को प्रश्नकाल के अलावे तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 03 मार्च को सदन में 11 बजे बजट पेश होगा. वहीं 04 मार्च को सदन में बजट पर वाद विवाद और प्रश्नकाल आहुत है. 05 और 06 मार्च को शनिवार रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 07 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के अलावे सदन में बजट पर चर्चा होगी. 08, 09, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में चर्चा होगी. 12 और 13 मार्च को शनिवार-रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी.
14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा सदन में होगा. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा के अलावे सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार द्वारा विधेयक पेश किया जायेगा. इसके अलावे सदन में प्रश्नकाल भी होगा.
बहरहाल 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलनेवाला झारखंड विधानसभा का बजट सत्र कई मायनों में अहम होगा. सदन की कार्यवाही पेपरलेस बनाने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं वहीं बजट की कॉपी पूर्व की भांति सदन के पटल पर वित्त मंत्री द्वारा रखी जायेंगी.