रांची:अगर आप ग्रेजुएट हैं और आईएएस बनना चाहते हैं तो अब ये अवसर आपके हाथों से नहीं जाएगा,क्योंकि डीएसपीएमयू में लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई इस वर्ष शुरू हो रही है.इसमें अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में दक्ष बनाने के साथ-साथ यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए भी सक्षम बनाने की तैयारी की गई है.इस क्षेत्र में कदम बढ़ाने वाला राज्य का यह पहला विश्वविद्यालय होगा.
विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी DSPMUमें अब होगी यूपीएससी की भी तैयारी, विश्वविद्यालय ने 60 सीटें किए निर्धारित - ईटीवी झारखंड न्यूज
DSPMUमें अब लोक प्रशासन कोर्स के साथ-साथ विद्यार्थियों को यूपीएससी एग्जाम की तैयारियों के भी टिप्स दिए जाएंगे. ऐसा करने वाला यह राज्य का पहला विश्वविद्यालय होगा.
![विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी DSPMUमें अब होगी यूपीएससी की भी तैयारी, विश्वविद्यालय ने 60 सीटें किए निर्धारित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3754181-thumbnail-3x2-nnn.jpg)
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इसी सेशन से एक नए कोर्स की शुरूआत करने जा रही है,जिसे लेकर डायरेक्टर का चयन कर दिया गया है.विश्वविद्यालय का यह फैसला विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.इसमें अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में सफल बनाने के साथ-साथ यूपीएससी की परीक्षा भी उत्तीर्ण करने के लिए सक्षम बनाने की तैयारी की गई है.किसी भी विषय में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी इसमें नामांकन ले सकते हैं.अप्लाई करने की अंतिम तिथि25जून तक रखी गई है.विश्वविद्यालय में इसके लिए60सीटें निर्धारित की गई है.