देवघर: राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी पूरी हो चुकी है. 17 जुलाई से बिहार झारखंड सीमा दुम्मा बॉर्डर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाना है, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कर ली गयी है.
इसबार झारखंड सरकार श्रावणी मेला में व्यवस्था को लेकर पूरी तरह तैयार है. कांवरियों की सुविधायों के लिए भी विशेष तैयारी की गई है. जिला प्रशासन भी इस बार पूरी तरह मुस्तैद है. मेला में इस बार 31 अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, जहां 150 की संख्या में डॉक्टर मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही 500 पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मोटरसाइकिल एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है.