झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में वामदलों का रेल रोको प्रदर्शन, जानिए क्या है रांची रेल मंडल की तैयारी - रांची में वामदलों का रेल रोको प्रदर्शन

रांची में किसान आंदोलन के समर्थन में वामदलों की ओर से रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. रांची रेल मंडल के कई रेलवे ट्रैक पर भी यह प्रदर्शन होगा. इसे लेकर रांची रेल मंडल ने विभिन्न स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

left parties will organize a rail stop
किसान आंदोलन के समर्थन में वामदलों का रेल रोको प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2021, 7:27 PM IST

रांचीःकिसान आंदोलन के समर्थन में वाम दलों की ओर से रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. रांची रेल मंडल के कई रेलवे ट्रैक पर भी यह प्रदर्शन होगा. इसे लेकर रांची रेल मंडल ने तैयारी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर भी किए गए हैं. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने दी है.

ये भी पढ़ेंः-पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस को सफलता, जेपीसीसी ने कहा- कृषि कानून के खिलाफ जनाक्रोश का है नतीजा

किसान आंदोलन के समर्थन में वाम दलों की ओर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन गुरुवार को किया जाएगा. इस आंदोलन के तहत देशभर के रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया जाएगा. किसानों के समर्थन के लिए 12:00 बजे से 4:00 बजे तक रांची रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और रेलवे ट्रैक पर वामदल प्रदर्शन करेंगे.

रांची रेल मंडल की तैयारी

रांची रेल मंडल की ओर से इसे लेकर अपने स्तर पर तैयारी की गई है. कहीं भी रेलवे ट्रेन परिचालन बाधित न हो, इसे लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने की जानकारी मंडल की ओर से मिली है. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरपीएफ अपने स्तर पर तैयारी कर रही है. अलग से स्क्वायड टीम भी गठित किया गया है. जो लगातार ट्रेक की निगरानी रखेगी.

क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई

वहीं, सीपीआर ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि मिलने पर उन पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. रेलवे के सार्वजनिक सामग्रियों को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने को लेकर भी एक निगरानी टीम गठित की गई है. साथ ही कहा कि रांची रेल मंडल अलग से पेट्रोलिंग करेगी. रेल पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ संयुक्त रूप से प्रदर्शन के दौरान रेल परिचालन बाधित करने वालों पर सख्ती से निपटेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ranchi news

ABOUT THE AUTHOR

...view details