रांचीःकिसान आंदोलन के समर्थन में वाम दलों की ओर से रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. रांची रेल मंडल के कई रेलवे ट्रैक पर भी यह प्रदर्शन होगा. इसे लेकर रांची रेल मंडल ने तैयारी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर भी किए गए हैं. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने दी है.
ये भी पढ़ेंः-पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस को सफलता, जेपीसीसी ने कहा- कृषि कानून के खिलाफ जनाक्रोश का है नतीजा
किसान आंदोलन के समर्थन में वाम दलों की ओर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन गुरुवार को किया जाएगा. इस आंदोलन के तहत देशभर के रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया जाएगा. किसानों के समर्थन के लिए 12:00 बजे से 4:00 बजे तक रांची रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और रेलवे ट्रैक पर वामदल प्रदर्शन करेंगे.
रांची रेल मंडल की तैयारी