झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के 4 साल: मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य कार्यक्रम, तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे अधिकारी, सीएम के सचिव ने किया दौरा

Four years of Hemant government. झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार 29 दिसंबर को अपने चार साल पूरे करने जा रही है. इसे लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम के सचिव विनय चौबे रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा के साथ मोरहाबादी मैदान पहुंचे.

four years of Hemant government
four years of Hemant government

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2023, 2:36 PM IST

हेमंत सरकार के 4 साल पूरे होने पर कार्यक्रम की तैयारी

रांची: अपने कार्यकाल का चौथा साल पूरा होने के उपलक्ष्य में हेमंत सरकार राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है. 27 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को सीएम के सचिव विनय चौबे रांची डीसी राहुल सिन्हा के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इस दौरान विनय चौबे ने कार्यक्रम के दौरान आने वाले आगंतुकों के बैठने और मंच की चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये.

सीएम के सचिव विनय चौबे ने राजधानी में लगाये जा रहे सरकार की उपलब्धियों से संबंधित होर्डिंग्स और लाइट की समुचित व्यवस्था पर चर्चा की. रांची डीसी राहुल सिन्हा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि 29 दिसंबर को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. इसमें प्रदेश भर से लाभार्थी यहां पहुंचेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए सीएम के सचिव की ओर से कार्यक्रम स्थल पर यातायात व्यवस्था से लेकर विधि-व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर कई निर्देश दिये गये हैं.

दिखेगी सरकार की उपलब्धियों की झलक:हेमंत सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाएगी और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर फुटबॉल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी प्रदर्शनियां भी देखने को मिलेंगी. मोरहाबादी मैदान से लेकर राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों और सड़कों के किनारे सरकार की उपलब्धियों से संबंधित होर्डिंग लगाये जा रहे हैं. इस अवसर पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. चूंकि अगला साल इस सरकार के कार्यकाल का पांचवां और आखिरी साल होगा, इसलिए इस बार आयोजन को भव्य बनाने की कोशिश की गई है, जिसके जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details