झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वैक्सीन की पहली खेप आज पहुंचेगी रांची, ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट - झारखंड में 129 सेंटर पर वैक्सीनेशन

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां हो गईं हैं. सीरम इंस्टीटयूट पुणे में तैयार कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को रांची पहुंचेगी. यहां से राज्य के अन्य हिस्सों में भेजी जाएगी. इसके लिए प्रशासन ने सभी इंतजाम कर लिए हैं. 16 जनवरी को झारखंड के 129 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा.

कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 12, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 12:15 AM IST

रांचीः 9 माह के लंबे इंतजार के बाद झारखंडवासियों के लिए वो घड़ी आ गई जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था. 13 जनवरी को वैक्सीन की पहली खेप रांची पहुंच रही है. सीरम इंस्टीट्यूट में निर्मित कोविशील्ड वैक्सिन को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विशेष वाहन से नामकुम स्थित शीत भंडार केंद्र में लाया जाएगा. जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट की फ्लाइट से सुबह 9 बजे कोरोना वैक्सीन की खेप रांची पहुंचेगी.

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी

यहां से कल अलग-अलग जिलों के लिए वैक्सीन को डिस्पैच किया जाएगा. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक पहली खेप में वैक्सिन की 16,200 VIAL झारखंड को मिली हैं. एक VIAL में 10 डोज होगा. यानी पहली खेप के आधार पर 1,62,000 लोगों का टीकाकरण हो जाएगा.

स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर अजीत प्रसाद ने बताया कि अलग-अलग जिलों में वैक्सीन भेजने को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. सबसे ज्यादा डोज रांची और पूर्वी सिंहभूम जिले को मुहैया कराई जाएगी. 13 जनवरी को देवघर और पलामू स्थित रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर की 2 गाड़ियां आएंगी और संथाल और पलामू प्रमंडल के सभी जिलों के लिए वैक्सीन की खेप ले जाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंःगोवा और झारखंड के बीच सांस्कृतिक संपर्क को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने सराहा, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर किया संबोधित

अन्य सभी जिलों से अलग-अलग गाड़ियां आएंगी. सभी सेंटर पर वैक्सीन पहुंचाने के बाद 16 जनवरी को महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत होगी. 16 जनवरी को झारखंड के 129 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा. पहले दिन हर सेंटर पर औसतन 100 लोगों को वैक्सीनेट करने की तैयारी की गई है. इस फेज में सबसे पहले सरकारी निजी और आर्मी से जुड़े हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी.

Last Updated : Jan 13, 2021, 12:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details