रांचीःजिला उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 के वैक्सीनेशन से संबंधित तैयारी को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक की गई. जिसमें जिला के विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई. वैक्सीनेशन साइट कहां होंगे, वैक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्था कैसी होगी, इसे लेकर पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया गया.
हर ब्लॉक में वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित करने का निर्देश
उपायुक्त छवि रंजन ने प्रत्येक प्रखंड में वैक्सीनेशन सेंटर के लिए आवश्यकता अनुसार भवनों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर भवनों को चिन्हित करें. साथ ही उन्होंने भवनों के नक्शे के साथ भी रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर में थ्री प्लस वन अरेंजमेंट होनी चाहिए. साथ ही पानी, बिजली इंटरनेट कनेक्टिविटी और शौचालय की व्यवस्था भी वैक्सीनेशन सेंटर में सुनिश्चित की जानी चाहिए.
आवश्यकता से संबंधित रिपोर्ट के साथ होगी अगली बैठक
उपायुक्त ने बताया कि जारी दिशा निर्देशों के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर में हेल्प डेस्क एरिया, वेटिंग एरिया, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम होने चाहिए. उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक सेंटर में मैन पावर की आवश्यकता से संबंधित रिपोर्ट के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है.