रांचीः राजधानी के रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची योग दिवस की तैयारियों में जुटा है. विश्व योग दिवस के अवसर पर रेडियो खांची में कई कार्यक्रम प्रसारित होंगे. उन तमाम कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग युद्ध स्तर पर की जा रही है. योग के फायदे और योग विधियों के संबंध में कार्यक्रम योगा. योग दिवस के दिन सुबह से ही योगा कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे. इसकी तैयारी रेडियो खांची में दिखी.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा योग दिवस
कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन और योग दिवस को लेकर भारत सरकार की ओर से प्रोटोकॉल को भी रांची विश्वविद्यालय के रेडियो खांची 90.4 एफएम में विश्व योग दिवस के दिन सुबह 7:00 बजे से ही सुनाई देगी. दरअसल ऑन एयर होने के बाद रेडियो खांची का यह योग दिवस पहला है और इस पहला योग दिवस को लेकर रेडियो खांची अपने स्तर पर तमाम तरह की तैयारियों में जुटा है. विश्व योग दिवस के दिन सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रेडियो खांची में योग से जुड़े कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा योग विशेषज्ञों और योगाचार्यों की ओर से लोगों को योग आसन की विधि भी बताई जाएगी. वहीं आम लोगों से भी रेडियो के जरिए योग के फायदे के संबंध में फीडबैक लिया जाएगा. साथ ही लोगों को योगासनों की जानकारी भी दी जाएगी.