झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विश्व योग दिवस पर 'रेडियो खांची' पर होगा विशेष प्रसारण, तैयारियों में जुटा आरयू प्रबंधन

रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची योग दिवस की तैयारियों में जुटा है. विश्व योग दिवस के अवसर पर रेडियो खांची में कई कार्यक्रम प्रसारित होंगे. उन तमाम कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग युद्ध स्तर पर की जा रही है. ऑन एयर होने के बाद रेडियो खांची का यह योग दिवस पहला है और इस पहला योग दिवस को लेकर रेडियो खांची अपने स्तर पर तमाम तरह की तैयारियों में जुटा है.

ranchi university preparing for radio khanchi broadcast , विश्व योग दिवस पर 'रेडियो खांची'
स्टूडियो के अंदर तैयारी करते लोग

By

Published : Jun 19, 2020, 10:15 PM IST

रांचीः राजधानी के रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची योग दिवस की तैयारियों में जुटा है. विश्व योग दिवस के अवसर पर रेडियो खांची में कई कार्यक्रम प्रसारित होंगे. उन तमाम कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग युद्ध स्तर पर की जा रही है. योग के फायदे और योग विधियों के संबंध में कार्यक्रम योगा. योग दिवस के दिन सुबह से ही योगा कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे. इसकी तैयारी रेडियो खांची में दिखी.

देखें पूरी खबर

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा योग दिवस

कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन और योग दिवस को लेकर भारत सरकार की ओर से प्रोटोकॉल को भी रांची विश्वविद्यालय के रेडियो खांची 90.4 एफएम में विश्व योग दिवस के दिन सुबह 7:00 बजे से ही सुनाई देगी. दरअसल ऑन एयर होने के बाद रेडियो खांची का यह योग दिवस पहला है और इस पहला योग दिवस को लेकर रेडियो खांची अपने स्तर पर तमाम तरह की तैयारियों में जुटा है. विश्व योग दिवस के दिन सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रेडियो खांची में योग से जुड़े कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा योग विशेषज्ञों और योगाचार्यों की ओर से लोगों को योग आसन की विधि भी बताई जाएगी. वहीं आम लोगों से भी रेडियो के जरिए योग के फायदे के संबंध में फीडबैक लिया जाएगा. साथ ही लोगों को योगासनों की जानकारी भी दी जाएगी.

रांची विश्वविद्यालय का अपना योग विभाग भी है. तो ऐसे में रेडियो खांची और योग विभाग मिलकर भी कई तरह के प्रोग्राम क्रिएट कर रहे हैं. ताकि इस रेडियो खांची के जरिए योग दिवस के दिन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोग विश्व योग दिवस बेहतरीन तरीके से मना सके. रेडियो खांची में की जा रही तैयारियों को लेकर रेडियो खांची के डायरेक्टर आनंद ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेडियो के जरिए योग के संबंध में लोगों को बेहतरीन जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी.

और पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले बाबा रामदेव- सभी मिलकर करें चीनी उत्पादों का बहिष्कार

बता दें कि इस बार योग दिवस अलग तरीके से मनाया जा रहा है. समूह में लोग इकट्ठा नहीं हो रहे हैं. लेकिन घरों में विभिन्न माध्यमों से जानकारी इकट्ठा कर योगासन करेंगे. पूरे भारतवर्ष में इस दिवस विशेष को लेकर उत्साह का माहौल है और विश्व योग दिवस के दिन रविवार को उत्सव का माहौल रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details