झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की तैयारी तेज, दस विभागों की निकलेगी झांकी - गणतंत्र दिवस की तैयारी

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी तेज हो गई है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में दस विभागों की झांकी निकाली जाएगी. इसके लिए कलाकार झांकियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

preparation-for-republic-day-function-tableau-of-ten-departments-will-come-out-in-morahabadi-maidan-ranchi
गणतंत्र दिवस की तैयारी तेज, दस विभागों की निकलेगी झांकी

By

Published : Jan 24, 2022, 12:40 PM IST

रांची: गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज हो गईं हैं. 26 जनवरी को हर साल निकाले जानी वाली झांकी को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है. इधर रांची के मोरहाबादी मैदान में इस वर्ष निकाली जाने वाली झांकी का रांची के उपायुक्त छवि रंजन और एसएसपी एसके झा ने निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पदाधिकारियों को परेड और झांकी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. इस साल गणतंत्र दिवस पर वन विभाग, शिक्षा विभाग, खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग, कला संस्कृति विभाग, सूचना प्रसारण विभाग सहित 10 विभागों की ओर से झांकी निकाली जाएगी.

ये भी पढ़ें-बारिश से विमान यात्रा प्रभावित, रांची से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, 2 विमानों के समय में बदलाव


झांकियों को अंतिम रूप दे रहे कलाकारों ने बताया कि थीम के मुताबिक झांकियां तैयार की जा रहीं हैं. मोरहाबादी मैदान में सैकड़ों मजदूर काम कर रहे हैं. इधर जिला प्रशासन की तरफ से रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला अग्निशमन पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए जा चुके हैं. झांकी में बुजुर्गों और बच्चों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिला प्रशासन की तरफ से इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि संक्रमण से बुजुर्गों और बच्चों को बचाया जा सके. बता दें कि झारखंड की झांकियों को कई बार देश स्तर पर सराहा गया है. वर्ष 2015 में राज्य की ओर से मलूटी मंदिर की झांकी तैयार की गई थी, जिसे पूरे देश में सराहना मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details