झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारी पूरी, जानिए कहां कितने बजे होगा झंडोतोलन - रांची खबर

गणतंत्र दिवस को लेकर झारखंड में तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्य कार्यकम राजधानी रांची और उप राजधानी दुमका में होगा. रांची के एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में जहां राज्यपाल रमेश बैस झंडोत्तोलन करेंगे वहीं दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तिरंगा को सलामी देंगे. इस अवसर पर सरकार द्वारा गरीबों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना जैसी कई योजनाओं की शुरुआत की जायेगी.

Republic Day Celebrations in Jharkhand
Republic Day Celebrations in Jharkhand

By

Published : Jan 25, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 10:22 PM IST

रांची: 73वें गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्य कार्यकम राजधानी रांची और उप राजधानी दुमका में होगा. रांची के एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में जहां राज्यपाल रमेश बैस झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं, दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तिरंगा को सलामी देंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दोपहर रांची से दुमका पहुंच गये हैं. कोरोना को देखते हुए दोनों मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सीमित संख्या में लोगों के प्रवेश की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें-दुमका पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराएंगे तिरंगा

रांची के एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैस वुधवार यानी 26 जनवरी को सुबह 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा मनमोहक झांकी को भी प्रदर्शित की जायेगी. जिन विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शित की जायेगी उसमें गृह कारा, जेएसपीएलएस, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित 10 विभाग शामिल है. सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक शालिनी वर्मा ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार भी सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. मीडियाकर्मियों से गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मैदान में विशेष चहलकदमी नहीं करने का अनुरोध करते हुए शालिनी वर्मा ने कहा इससे झंडोत्तोलन के दौरान बाधा पहुंचती है.

देखें पूरी खबर
सज धजकर तैयार हुआ मोरहाबादी:गणतंत्र दिवस को लेकर एतिहासिक मोरहाबादी मैदान सज धजकर तैयार है. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किसी तरह का बाधा ना पहुंचे इसके लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं. बैरिकेटिंग के अलावे मुख्य समारोह स्थल में प्रवेश वगैर पास दिखाये नहीं मिलेगा. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हरेक व्यक्ति समारोह स्थल पर प्रवेश कर सकेंगे. मोरहाबादी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर वीआईपी गैलरी के अलावे दोनों तरफ सामान्य दर्शक दीर्घा बनाया गया है. जहां कुर्सियां लगी हुई है. स्टेडियम की ओर से किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है. इधर से विभाग के द्वारा तैयार झांकी को लाया जायेगा जो मैदान के चारों ओर जायेगी. मीडियाकर्मियों को प्रवेश वीआईपी गेट नंबर 2 से दी गई है जो एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के सामने स्थित है.
मोरहाबाद मैदान में तैयार मुख्य स्टेज
कई योजनाओं की होगी शुरुआत: गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री दुमका पुलिस लाइन से राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. गरीबों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना जैसी कई नई योजनाओं की शुरुआत गणतंत्र दिवस से होगी. वहीं राज्यपाल रमेश बैस मोरहाबादी मैदान में राज्य की जनता को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धि और आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी देंगे.जानिए कहां कितने बजे होगा झंडोत्तोलन
  • राज्यपाल मोरहाबादी मैदान रांची-09 बजे
  • मुख्यमंत्री, दुमका-09 बजे
  • मुख्य न्यायाधीश,हाईकोर्ट,रांची-09.15 बजे
  • विधानसभाध्यक्ष,विधानसभा रांची-09.30 बजे
  • डीआरएम, हटिया-09.15 बजे
  • प्रदेश अध्यक्ष,कांग्रेस भवन रांची-10 बजे
  • प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा, रांची-10.30 बजे

रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लेकर पूरी तरह से तैयार है. पूरे मोराबादी मैदान को तिरंगामय कर दिया गया है. जहां देखिए वहां भारत की शान तिरंगा नजर आ रहा है. मोराबादी मैदान में लगे बड़े-बड़े एलईडी में भी तिरंगा को दर्शाया गया है. हर तरफ मोराबादी मैदान में तिरंगा ही तिरंगा दिखाई दे रहा है जो देखने में बड़ा ही भव्य लग रहा है. 26 जनवरी की सुबह 8 बजे झारखंड के राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान झारखंड सरकार के अलग-अलग विभागों की तरफ से भव्य झांकियां भी निकाली जाएंगी.

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा कड़ी: दूसरी तरफ मोराबादी मैदान सहित पूरे राजधानी में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. हजारों की संख्या में पुलिस फोर्स मोराबादी और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के लिए तैनात कर दिए गए हैं. गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रांची के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है. सुरक्षा के मद्देनजर रांची में एक हजार फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें जैप, सैफ, झारखंड पुलिस, रैफ, झारखंड जगुआर, रांची जिला बल, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के फोर्स शामिल हैं. मोरहाबादी मैदान स्थित समारोह स्थल और उसके आसपास इलाके में थ्री लेयर की सुरक्षा बनायी गई है. रांची सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि समारोह स्थल में एक-एक व्यक्ति की जांच करने के बाद ही उसे अंदर जाने दिया जाएगा. मोरहाबादी मैदान के हर प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेटिंग के पास पुलिस बल की तैनात रहेंगे. प्रत्येक व्यक्ति को तैनात जवान चेक करने के बाद समारोह स्थल जाने देंगे. इसके अलावा दो आएपीएस और आधा दर्जन डीएसपी स्तर के अधिकारी को भी मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा में लगाया गया है. एसएसपी ने प्रतिनियुक्त डीएसपी और थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे 25 जनवरी की रात से ही लगातार मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में गश्त लगाएं. कोई व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है तो उसे तुरंत हिरासत में लें. एसएसपी ने कहा है कि समारोह स्थल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, ताकि उत्पात करने वालों की पहचान हो सके.
मोरहाबादी मैदान के बाहर सुरक्षाकर्मी
डीएसपी क्षेत्र में गश्त लगाएं, खामिया करें दूर:गणतंत्र दिवस के दौरान शांतिपूर्ण झंडारोहण को लेकर सिटी एसपी ने सभी थाने व ओपी को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने पुलिस मुख्यालय के निर्देशन के आलोक में सभी थाना व ओपी को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने व चुस्त-दुरुस्त गश्त करने का आदेश दिया है. सिटी एसपी के अनुसार ने सभी थानेदार खुफिया सूचनाओं पर नजर रखें और सुरक्षात्मक प्रबंध करें. अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवस्थित पुलिस पोस्ट, पिकेट, अर्ध सैनिक बलों व गृह रक्षकों के कैंप की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उग्रवादी-आपराधिक तत्व अपने मंसूबों में कामयाब न होने पाएं. सभी डीएसपी-एसडीपीओ को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस गश्त व सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा करें. जो खामियां सामने आए, उसे दूर करें.होटलों की चेकिंग ,फरार अपराधियो पर नजर: रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने इलाके में स्थित होटलों को चेक करते रहें ताकि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल में ठहरा हो तो उसे पकड़ा जा सके. वही निर्देश यह भी दिया गया है कि सभी थानेदार अपने इलाके के फरार अपराधियों को टच करें एक ड्राइव चला कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें ताकि उनके मन में पुलिस का भय पैदा हो.


पार्किंग की अलग व्यस्था:26 जनवरी को देखते हुए रांची के मोराबादी मैदान में कई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. वीआईपी वीवीआईपी के पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था की गई है वहीं आम लोगों के लिए रांची के मोराबादी मैदान में ही अलग इलाके में व्यवस्था की गई है साथ ही इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा.

Last Updated : Jan 25, 2022, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details