झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Republic Day in Ranchi: रांची में गणतंत्र दिवस की तैयारी, दिल्ली में नहीं दिखेगी झारखंड की झांकी - Ranchi News

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है. मोरहाबादी मैदान में परेड में शामिल होने वाले झारखंड आर्म्ड फोर्स, झारखंड जगुआर, रांची पुलिस, महिला बटालियन, होमगार्ड जवानों के साथ-साथ आइटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान लगातार रिहर्सल में हिस्सा ले रहे हैं.

Preparation for Republic Day begin in Ranchi
रांची में गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू

By

Published : Jan 19, 2022, 1:37 PM IST

रांचीः गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी के मोरहाबादी मैदान में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. 26 जनवरी को होने वाले समारोह के दौरान अलग अलग विभागों की ओर से झांकियां निकाली जाएगी. वहीं केंद्रीय बल के साथ-साथ झारखंड पुलिस के अलग अलग विंग भी शानदार परेड का प्रदर्शन करेंगे. लेकिन इस साल दिल्ली के राजपथ पर झारखंड की झांकी नहीं दिखेगी.

यह भी पढ़ेंःUSA के एयरपोर्ट पर 5G का खतरा, इंडियन एयरलाइंस ने कैंसल की अमेरिका जाने वाली फ्लाइट

झारखंड पीआरडी से मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस को लेकर झारखंड सरकार की ओर से झांकी का प्रस्ताव भेजा गया. लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया है. झारखंड पीआरडी की ओर से संथाल के हूल क्रांति पर झांकी का मॉडल बनाने का प्रस्ताव दिया गया था. हालांकि, रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां शुरू है. समारोह के दौरान कोई कमी ना हो. इसके लिए परेड में हिस्सा लेने वाले सभी बटालियन प्रत्येक दिन 3 घंटे परेड का रिहर्सल कर रहे हैं. 26 जनवरी को झारखंड के राज्यपाल ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराएंगे.

26 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में होने वाले समारोह के लिए जवान परेड की रिहर्सल कर रहे हैं. इस साल 26 जनवरी के अवसर पर झारखंड पुलिस के अलग अलग विंग के अलावा आईटीबीपी और सीआरपीएफ के बटालियन भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे. झारखंड आर्म्ड फोर्स, झारखंड जगुआर, रांची पुलिस, महिला बटालियन, होमगार्ड जवानों के साथ-साथ आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान भी लगातार रिहर्सल परेड में हिस्सा ले रहे हैं.

देखें पूरी खबर
बताया जा रहा है कि परेड में हिस्सा ले रहे कुछ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इससे परेड में हिस्सा लेने वाले जवानों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी जवान मास्क पहनकर ही रिहर्सल कर रहे हैं. वहीं उन्हें हिदायत भी दी गई है कि 26 जनवरी तक भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details