रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें अधिकारियों से राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए.
साफ-सफाई के विशेष निर्देश
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निरीक्षण कर प्रमाण पत्र देने और कार्यपालक अभियंता विद्युत को बिजली से संबंधित पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय व्यवस्था, पेयजल और शौचालय, अग्निशमन व्यवस्था समेत उनके यात्रा मार्गों की साफ-सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं.