रांचीः झारखंड पंचायत चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 से 25 फरवरी तक सभी निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर सूचित किया है.
झारखंड में पंचायत चुनाव: तैयारी को अंतिम रुप देने में जुटा निर्वाचन आयोग, 23-25 फरवरी तक निर्वाची पदाधिकारियों का होगा प्रशिक्षण - रांची न्यूज
झारखंड में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में राज्य निर्वाचन आयोग जुट गई है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 से 25 फरवरी तक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे. इसकी सूचना सभी उपायुक्तों को दे दी गई है.
यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव बना पहेली: चुनाव आयोग के प्रस्ताव पर मंथन में जुटी सरकार
राज्य में साल 2010 में पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ. इसके बाद 2015 में गांव की सरकार बनी. साल 2020 में पंचायत चुनाव होना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव नहीं हो रहा था. हालांकि, अब कोरोना संक्रमण नियंत्रित हो गया है. इसके बाद से राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव कराने में जुट गई है. साल 2015 में राज्य में 4402 मुखिया, 545 जिला परिषद सदस्य, 5423 पंचायत समिति सदस्य, 54330 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन हुआ था. झारखंड में 32 हजार 660 गांव हैं.