झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU लेगी ऑफलाइन परीक्षाएं, परीक्षकों को सौंपना होगा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट - ranchi news

रांची विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जानकारी देते हुए कहा है कि परीक्षा के दौरान परीक्षकों को कोविड नेगेटिव का रिपोर्ट देना होगा.

Preparation for offline examination in Ranchi University
रांची विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा को लेकर तैयारियां

By

Published : Jun 18, 2021, 3:12 PM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने को लेकर तैयारियां शुरू की गई है. हालांकि इस ऑफलाइन परीक्षा आयोजन के दौरान भी कई नियम और शर्तें लागू की जा रही है.फिलहाल राज्य सरकार से इसे लेकर सहमति नहीं मिली है. लेकिन विश्वविद्यालय अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें-जादोपटिया और पाटकर चित्रकला को बचाने में जुटा आरयू, सिलेबस के तहत होगी पढ़ाई

एक तरफ जहां झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द हो चुकी है. इंटरनल एसेसमेंट के जरिए विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है, तो वहीं दूसरी ओर रांची विश्वविद्यालय ने पीजी और यूजी के फाइनल परीक्षाएं ऑफलाइन लेने को लेकर फैसला लिया है. हालांकि इससे जुड़ी प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद परीक्षाएं जुलाई में आयोजित होगी. इसकी तैयारी कर ली गई है.

रांची विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा को लेकर तैयारियां

रांची विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा के दौरान कई नियम और शर्तें भी लागू किए जाने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जानकारी देते हुए कहा है कि परीक्षा के दौरान परीक्षकों को कोविड नेगेटिव का रिपोर्ट देना होगा. वैक्सीनेशन को लेकर सर्टिफिकेट भी विश्वविद्यालय को सौंपना होगा. रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि इस वर्ष लगभग 9 हजार विद्यार्थी पीजी में है और एक साथ इतने परीक्षार्थियों का परीक्षा आयोजित करना एक चुनौती होगी. हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से 1 दिन में 2000 विद्यार्थियों के लिए ही एग्जाम कंडक्ट करने को लेकर विचार किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details