झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल का जश्न रहेगा फीका, कोरोना महामारी ने होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों के आयोजनों पर लगाया ग्रहण - नए साल के जश्न की तैयारी

हर साल लोग नए साल के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं और जैसे-जैसे नया वर्ष करीब आता है. वैसे ही नए साल का जश्न मनाने को लेकर निगाहें टिकी हुई रहती हैं, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस बार नए साल का जश्न फीका होने की उम्मीद है. क्योंकि शहर के ज्यादातर होटल, क्लब और रेस्टोरेंट की ओर से नए साल के स्वागत के लिए विशेष प्रोग्राम की व्यवस्था नहीं की गयी है. बल्कि नॉर्मल तरीके से ही अन्य दिनों की तरह ही सरकार की गाइडलाइन के तहत व्यवस्था है.

new year celebration in Ranchi
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 31, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Dec 31, 2020, 11:43 AM IST

रांची: कोरोना संक्रमण की वजह से हर व्यवसाय पर प्रभाव पड़ा है. होटल, रेस्टोरेंट और क्लब पर भी इसकी मार साफ दिख रही है. अनलॉक होने के बाद इन व्यवसाय के खुलने के लंबे समय के बाद व्यवसाय पटरी पर लौटना तो जरूर शुरू हुआ, लेकिन विशेष मौकों पर होटल, रेस्टोरेंट और क्लब के द्वारा कोरोना को ध्यान में रखते हुए अलग से प्रोग्राम नहीं किए जा रहे हैं, क्योंकि कस्टमर की भी कमी है. इसकी वजह से इनके व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ा है.

देखें स्पेशल स्टोरी

विशेष आयोजन नहीं

राजधानी रांची के कई होटल, रेस्टोरेंट और क्लब की ओर से नए साल के स्वागत को लेकर कोई विशेष प्रोग्राम का आयोजन नहीं किया जा रहा है. बल्कि पहले की तरह ही सरकार के दिशा निर्देशों के पालन के तहत भोजन की व्यवस्था की गई है. होटल, रेस्टोरेंट और क्लब संचालकों का साफ कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से अलग से नए साल को लेकर कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे हैं, लेकिन संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सरकार और प्रशासन के सभी गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है. उनका कहना है कि कस्टमर कम हैं. इस वजह से भी कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए हैं.

रांची के रेस्टोरेंट में तैयारी

भीड़भाड़ से बचना जरूरी

वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर डॉक्टर की भी राय है कि नए साल या अन्य आयोजनों में भीड़भाड़ से बचना जरूरी है और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो भी बचाव के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. रिम्स के डॉ ने नए साल के जश्न के तहत एहतियात की विशेष जानकारी दी. वहीं, युवाओं की मानें तो इस बार नए वर्ष में जश्न मनाने से परहेज करने की जरूरत हैं. युवाओं का कहना है कि कोरोना काल में सबसे पहले रोजगार खोए हुए लोगों को रोजगार की जरूरत है. ऐसे में रोजगार रहेंगे तभी वह सही मायने में जश्न मना सकेंगे. इसलिए नए साल के जश्न को लेकर संयम बरतने की जरूरत है, ताकि संक्रमण न फैले.

रांची के रेस्टोरेंट में लोग

कोरोना संक्रमण काल में कई लोगों ने अपनों को खोया है. साथ ही रिश्ते भी तार-तार हुए हैं. ऐसे में नया वर्ष तो प्रत्येक वर्ष आएगा, लेकिन संक्रमण से मुक्ति के लिए सभी को भीड़-भाड़ से बचने की अपील शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने भी की है. बहरहाल नए साल के स्वागत में होटल, रेस्टोरेंट और क्लब में जहां विशेष आयोजन की व्यवस्था नहीं की गई है, तो वही आम लोगों की भी धारणा है कि संक्रमण को देखते हुए संयम बरतने की जरूरत है. वहीं सरकार और प्रशासन की ओर से भी विशेष गाइडलाइन जारी किए गए हैं, जिसके उल्लंघन पर विधि सम्मत कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है.

Last Updated : Dec 31, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details