रांची: संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. ऐसे में झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र (Jharkhand Assembly Session) भी बुलाने की तैयारी शुरू हो गई है. संवैधानिक व्यवस्था के तहत एक सत्र से दूसरे सत्र की अधिकतम अंतराल 06 महीने का होना चाहिए. जिसके तहत झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से पहले होना चाहिए. पिछले साल कोरोना के कारण 18 से 22 सितंबर तक मानसून सत्र का आयोजन किया गया था जबकि 2019 में 22 से 26 जुलाई तक मानसून सत्र चला था.
ये भी पढे़ं-झारखंड में शराब के बाद अब बिजली का भी निजीकरण, विपक्ष ने कहा- गुणवत्ता में होगी गिरावट
अगस्त में हो सकता है मानसून सत्र
विधानसभा में मानसून सत्र को लेकर तैयारियां (Preparation for Monsoon Session) शुरू हो गई है. संभावना यह जताई जा रही है कि राज्य सरकार अगस्त महीने में झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का मानसून सत्र को आहूत करे. मानसून सत्र आहूत करने पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत सत्र आहूत की जायेगी और सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है. सदन की कार्यवाही ज्यादा दिन रखने की मांग बजट सत्र को छोड़कर मानसून और शीतकालीन सत्र एक औपचारिकता के तहत अमूमन कम दिनों का बुलाया जाता है. 2019 और 2020 में मानसून सत्र महज पांच दिनों का ही बुलाया गया था.