रांची:मैट्रिक और इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा (Matric and Inter Practical Exam)को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. कोरना महामारी के मद्देनजर परीक्षा में सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. राजधानी रांची के जिला स्कूल और मारवाड़ी स्कूल (Marwari School) में सेंटर बनाया गया है. प्रैक्टिकल से पहले परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज (Examination Center Sanitized) कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं: JAC RESULT 2021: जैक मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट कब होगा जारी, जानिए यहां
कोरोना महामारी के मद्देनजर साल 2021 में आयोजित होने वाले कई प्रदेशों के बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ झारखंड इंटर एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द हो कर दी गई है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट प्रकाशन को लेकर तैयारियां की जा रही है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल परीक्षा के आयोजन को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की हरी झंडी मिल गई है. इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री सह आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सहमति दे दी है. 23 जुलाई से राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रैक्टिकल की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके पूरी तैयारी कर ली गई है.
रिजल्ट हो रहा है तैयार
साल 2021 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के कुल सात लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर परीक्षा रद्द कर दी गई है. अब रिजल्ट की तैयारी हो रही है. 9वीं और ग्यारहवीं बोर्ड के अंकों के आधार पर रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा. हालांकि प्रैक्टिकल परीक्षा अनिवार्य है. इसी के मद्देनजर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग से अनुमति मांगी थी और फिर एक प्रस्ताव तैयार किया गया था. उसी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहमति दी है.
इसे भी पढे़ं: 10वीं और 12वीं के 7 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को नतीजे का इंतजार, शिक्षाविदों ने कहा- रिजल्ट बनाने में बरतें ये सावधानी
कोरोना गाइडलाइन का पालन
प्रैक्टिकल परीक्षा के आयोजन में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.
7 लाख परीक्षार्थियों का परिणाम होगा घोषित
मैट्रिक और इंटर मिलाकर कुल सात लाख से अधिक परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित होगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. संभावना जताई जा रही है कि इस महीना के अंत तक परिणाम आ जाएंगे. वहीं कुछ विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल परीक्षा हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रैक्टिकल की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी, लेकिन अब एक बार फिर बाकी बचे विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल की परीक्षा ली जा रही है.