कुंवर सिंह पाहन,अपर नगर आयुक्त रांचीः जी-20 देशों के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. 2 और 3 मार्च को राजधानी रांची में होने वाली जी-20 की बैठक में 120 विदेशी मेहमान से लेकर करीब 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे. सभी मेहमानों के रांची के होटल रेडिसन ब्लू और बीएनआर चाणक्य में ठहरने की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ेंः G20 India 2023: जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर रांची नगर निगम की तैयारी, वॉल पेंटिंग और रंग-रोगन का काम जारी
28 फरवरी से आगमनःजी-20 शिखर सम्मेलन बैठक के लिए पर्यटन विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है. कार्मिक सचिव अजय कुमार सिंह ने पिछले दिनों सभी विभागों के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा ले चुके हैं. मेहमानों का आगमन 28 फरवरी से होना प्रारंभ होगा. रेडिशन ब्लू होटल में विदेशी मेहमान रहेंगे, जहां शिखर सम्मेलन होगा. रेडिशन ब्लू होटल के अलावे पतरातू में भी बैठक होने की संभावना है. बैठक कई सत्रों में होगी, जिसमें शामिल वक्ताओं के द्वारा विचार व्यक्त किए जाएंगे. विदेशी मेहमान पतरातू के दौरे पर भी जाएंगे.
जी-20 बैठक को लेकर सड़कें होंगी चकाचकःजी-20 की बैठक को लेकर राजधानी की सड़कें चकाचक की जा रही हैं. नगर निगम को साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का जिम्मा दिया गया है. अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन के अनुसार रांची एयरपोर्ट से लेकर रेडिशन ब्लू तक की सड़कें चकाचक रहेंगी. इसके लिए रंग-रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस कार्य को पूरा करने के लिए नगर निगम ने एक विशेष टीम गठित की है.
सड़कों से हटेगा अतिक्रमणः इसके अलावे अरगोड़ा चौक से लेकर रेडिशन ब्लू तक की सड़क किनारे दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान को हटाया जायेगा. इन सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम ने एक विशेष दस्ता गठित किया है. राजधानी में जी-20 बैठक के दौरान जीरो कट बिजली उपलब्ध होगी. झारखंड बिजली वितरण निगम इसको लेकर तैयारी में जुटी है. सुरक्षा के लिहाज से हर बिंदु पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
जगमग होगा शहरःइसके अलावे जिला प्रशासन के द्वारा नगर निगम को शहर की सुंदरता के लिए व्यापक प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है. होर्डिंग्स से लेकर शहर के सभी मुख्य मार्ग पर रंग बिरंगे बिजली बल्वों से सड़क को सजाया जायेगा. जानकारी के मुताबिक 1 मार्च को जी-20 की बैठक को लेकर 20 देशों के प्रतिनिधि रांची पहुंचेंगे. जिसकी मेजबानी को लेकर रांची जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम और झारखंड पुलिस मुख्यालय भी पूरी तैयारी में जुटा हुआ है.