रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव का उत्साह पूरे चरण पर है. गांव की सरकार बनाने के लिए आम लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रचार खत्म होने के बाद अब प्रशासनिक तैयारियां भी अंतिम चरण में है. शुक्रवार को प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपन कर अपना आखिरी प्रयास कर रहे हैं. वहीं निर्वाचन पदाधिकारी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए मुकम्मल तैयारी में है. इसके लिए सुरक्षा बलों के साथ अपने-अपने बूथों पर पोलिंग पार्टी को रवाना किया जा रहा है.
राज्य के 21 जिलों में पहले चरण का चुनाव होगा. इसके तहत रांची के अलावा दुमका, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में चुनाव संपन्न होगा. 21 जिला के 72 प्रखंडों में 16,757 पदों के लिए होने वाले चुनाव की स्थिति कुछ ऐसी है. जिला परिषद सदस्य- 146, मुखिया- 1,127, पंचायत समिति सदस्य- 1,405 और ग्राम पंचायत पदों की कुल संख्या 14,079 है. ऐसे में कुल पदों की संख्या 16,757 है.
पंचायत चुनाव प्रथम चरण के मतदान में राज्य में कुल मतदाता 52,22,815 हैं, इनमें पुरुष मतदाता- 26,76,109 और महिला मतदाता की संख्या 25,46,688 है. जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 18 है. ये सभी 39,513 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिसमें 23,538 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव को संपन्न कराने के लिए 14079 बूथों का निर्माण किया गया है. जिसमें से 2925 सामान्य, 5704 संवेदनशील और 5450 अतिसंवेदनशील के रूप चिन्हित किया गया है जो 8842 भवनों में स्थित हैं.