झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल अफसरों को फायदा पहुंचा जेल में राज कर रहा था प्रेम प्रकाश! ईडी को जांच में मिले हैं कई साक्ष्य - जेल अधीक्षक हामिद अख्तर

जेल अफसरों को फायदा पहुंचा कर मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी प्रेम प्रकाश जेल में राज कर रहा था. ईडी की जांच में इससे जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं. ईडी अब जेल के कुछ पदाधिकारियों को समन कर सकती है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-November-2023/jh-ran-06-edjanch-photo-7200748_05112023221624_0511f_1699202784_901.jpg
Prem Prakash Was Ruling Jail By Giving Benefits

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 10:59 PM IST

रांचीः ईडी की जांच में जेल में बंद सत्ता के पावर ब्रोकर कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब प्रेम प्रकाश और रांची जेल के अफसरों और कर्मियों के बीच गहरे संबंध उजागर हुए हैं. मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी प्रेम प्रकाश ने दर्जन भर अफसरों और कर्मियों को आर्थिक और दूसरे तरह के लाभ पहुंचा कर जेल में हर तरह की सुविधाएं हासिल की हैं.

ये भी पढ़ें-ईडी का जेल में छापा, एजेंसी के अफसरों के खिलाफ रची जा रही थी साजिश, छापेमारी कर जुटाए साक्ष्य

क्या है पूरा मामलाः झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी प्रेम प्रकाश ने जेल जाने के बाद कई जेल अफसरों और जेल कर्मियों को फायदा पहुंचाया है. मामला संज्ञान में आने के बाद अब ईडी जेल कर्मियों को प्रेम प्रकाश के द्वारा किस तरह के लाभ पहुंचाये गए हैं इसकी जांच शुरू की है. ईडी को जानकारी मिली है कि प्रेम प्रकाश ने जेल में रहते हुए अपने पावर और प्रभाव का इस्तेमाल कर जेल के कई कर्मियों को हथियार का लाइसेंस दिलवाया है. इस मामले में अब ईडी यह जांच कर रही है कि पिछले एक साल में किन-किन जेल कर्मियों के नाम से आर्म्स लाइसेंस जारी हुए हैं.

पतरातू रिसॉर्ट में करवाई शादीःमामले की ताकिस के दौरान ईडी को यह भी जानकारी मिली है कि जेल के एक अफसर के पारिवारिक सदस्य की शादी पतरातू के एक रिसोर्ट में हुई थी. शादी का पूरा खर्च प्रेम प्रकाश ने उठाया था.

सत्ता के करीबी ने की जेल में मुलाकातःईडी की जांच में यह बात भी सामने आई है कि सत्ता के एक अति प्रभावशाली व्यक्ति ने जेल में जाकर अमित अग्रवाल और प्रेम प्रकाश से मुलाकात की थी. ईडी ने जेल में जो सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं उसकी बारीकी से जांच कर रही है. मुलाकात की पुष्टि होने पर ईडी उस शख्स से भी पूछताछ करेगी. वहीं ईडी के गवाहों को प्रभावित करने में एक जिले के एसपी की भूमिका की जांच भी हो रही है. ईडी को एसपी स्तर के अधिकारी के खिलाफ साक्ष्य भी मिले हैं.

जेल अधीक्षक और जेलर को समन होगा जारीः ईडी रांची जेल से ईडी के अफसरों के खिलाफ साजिश रचे जाने और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर नसीम खान को सोमवार को समन कर सकती है. इन दोनों जेल अधिकारियों की भूमिका सर्वाधिक संदेहास्पद पायी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details