झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स के शौचालय में गर्भवती महिला ने दिया एक बच्चे को जन्म - RIMS surgery department

रांची रिम्स के टॉयलेट में बच्चे का जन्म हुआ है. जन्म के बाद मां और बच्चे दोनों स्वस्थ है. कोडरमा की गर्भवती महिला अपने पति का इलाज कराने के लिए रिम्स पहुंची थी.

RIMS in ranchi
रिम्स अस्पताल

By

Published : May 15, 2022, 7:17 AM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के सर्जरी डिपार्टमेंट में एक गर्भवती महिला ने शौचालय में एक बच्चे को जन्म दिया है. जन्म के बाद बच्चा और उसकी मां दोनों स्वस्थ है. बाद में सर्जरी विभाग में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे तुरंत ही लेबर रूम में भर्ती कराया और उसे प्राथमिक इलाज दिया. महिला का नाम इंदू देवी है और वह कोडरमा से अपने पति का इलाज कराने के लिए रिम्स पहुंची थी.

ये भी पढ़ें:- रिम्स में मरीज ने फायर एक्सटिंग्यूजर से स्प्रे कर पूरा वार्ड किया धुआं-धुआं, मच गई अफरा तफरी

पति का रिम्स में चल रहा था इलाज: दरअसल कोडरमा की रहने वाली इंदु देवी अपने पति संतोष दास का सर्जरी विभाग में इलाज करा रही है और वो अकेले ही अपने बीमार पति का देख रेख कर रही थी. जबकि इंदु देवी खुद भी नौ महीने की गर्भवती थी. उसके बावजूद भी वो अपनी पति के सेवा कर रही थी. इसी दरम्यान टॉयलेट जाने के बाद उसे लेबर पेन शुरू हो गया. जिसके बाद उसे आनन फानन में लेबर रूम में भर्ती कराकर उसकी नॉर्मल डिलीवरी कराई गई.

पति के साथ एडमिट हुई महिला: बच्चे के जन्म के बाद महिला इंदु देवी जैसे ही ठीक हुई उसने तुरंत लेबर रूम में मौजूद डॉक्टरों से आग्रह किया कि उसे पति के पास ही शिफ्ट कर दिया जाए ताकि वह अपने पति की सेवा कर सके. महिला के आग्रह पर डॉक्टरों ने पुन: इंदु देवी को उनके पति संतोष दास के सर्जरी वार्ड में शिफ्ट करा दिया . अब इंदु देवी अपनी नवजात बच्ची और पति के साथ एडमिट हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details