रांची:एक बार फिर रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. इसके बावजूद प्रबंधक चुप है. मामले को लेकर ना तो कोई सफाई दे रहा है और ना ही उनके पास कोई जवाब है लेकिन जो परिजनों से जानकारी मिली है यह मामला काफी गंभीर है. रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को दर्द हुआ लेकिन स्टेशन पर कोई डॉक्टर न होने की वजह से बच्चे को नहीं बचाया जा सका.
ये भी पढ़े-चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसली महिला, RPF जवान ने कैसे बचाई जान, देखें वीडियो
एलेप्पी एक्सप्रेस में सफर कर रही थी महिला
शनिवार को चेन्नई (Chennai) से धनबाद(Dhanbad) जा रही एलेप्पी एक्सप्रेस (Alleppey Express) में अपने परिजन के साथ एक गर्भवती महिला धनबाद जा रही थी. रांची रेलवे स्टेशन पहुंचते ही महिला को लेबर पेन उठा और वह कहराने लगी. परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ (RPF) को दी. आरपीएफ ने प्रबंधन को इससे अवगत कराया लेकिन आधे घंटा बीत जाने के बाद भी महिला को देखने ना तो रेलवे का कोई चिकित्सक (Doctor) आया और ना ही किसी ने भी इसकी सुध ली.
जानकारी के मुताबिक महिला ट्रेन संख्या 03352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस (Alleppey Express) के S-11 बर्थ नंबर 58/ 64 पर सवार थी. धनबाद (Dhanbad) से उन्हें नवादा (Nawada) जाना था. काजल कुमारी नाम की यह महिला अपने पति रंजन कुमार के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी.