झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रमजान में घरों में अदा करनी होगी नमाज, इन स्थितियों में राज्य से बाहर जाने के लिए मिलेगा पास - रांची न्यूज

प्रदेश के डीजीपी एमवी राव ने शुक्रवार को कहा कि रमजान के मौके पर सामूहिक प्रार्थना की इजाजत राज्य सरकार नहीं दे सकती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान लोगों से घर में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है और इस बाबत कम्युनिटी लीडर्स ने भी अपनी बात रखी है

Prayers will have to be performed in homes during Ramadan
रमजान में घरों में अदा करनी होगी नमाज

By

Published : Apr 24, 2020, 11:47 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 4:01 PM IST

रांची: डीजीपी ने स्पष्ट किया कि इस दौरान विशेष बाजार लगाए जाते हैं, वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से फॉलो कराया जाएगा. प्रोजेक्ट बिल्डिंग पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि संकीर्ण इलाकों में दुकाने नहीं लगे. इसका भी ध्यान रखा जाएगा. सरकार के निर्णय को दूसरे नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सरकार के इस निर्देश को कुछ लोग दूसरे नजरिए से देखें, लेकिन वह सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में सबसे जरूरी लोगों को स्वस्थ रखना और उनकी जान की सुरक्षा करनी है.

देखें पूरी खबर

वहीं, ट्विटर पर लोगों के सवाल-जवाब पर उन्होंने साफ कहा कि यह संभव नहीं है कि हर ट्वीट का जवाब दिया जा सके. पुलिस का जवाब उसका एक्शन ही होता है. साथ ही उन्होंने साफ किया कि दो ही स्थितियों में लोगों को दूसरे राज्यों में जाने के लिए पास निर्गत किया जा रहा है. पहला परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु या अंत्येष्टि में हिस्सा लेने के लिए लोगों को पास दिया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ अगर किसी का दूसरी जगह इलाज चल रहा हो और उन्हें इस दौरान वहां जाना जरूरी हो तो उन्हें पास निर्गत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:प्रवासी मजदूरों के खाते में CM ने ट्रांसफर किए 1-1 हजार रुपये, कहा- बिना राशन कार्ड वाले भी ले सकेंगे अनाज

इसके अलावा किसी भी स्थिति में राज्य सरकार लोगों को बाहर जाने की इजाजत नहीं दे सकती है. वहीं, महागामा में विधायक दीपिका पांडे सिंह के खिलाफ थानेदारों के आवेदन पर बीजेपी ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच हो रही है. जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी. दरअसल, महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडे सिंह के व्यवहार से गोड्डा जिले के पांच थाना प्रभारियों ने अपने ट्रांसफर करने की मांग की है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details