झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रणब मुखर्जी का झारखंड से था गहरा नाता, प्रदेश से जुड़ी हैं पूर्व राष्ट्रपति की यादें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया. इससे झारखंड में शोक की लहर छा गई है. प्रणब दा का झारखंड से गहरा नाता रहा है. वे राष्ट्रपति बनने से पहले और बाद में भी कई बार प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने आए थे. इसके चलते प्रदेश के लोगों की कई यादें पूर्व राष्ट्रपति से जुड़ी हुई हैं और उनसे जुड़ी कई घटनाओं के यहां के लोग भी गवाह रहे हैं.

150 years of celebrating of mahatma gandhi
महात्मा गांधी की जयंती के 150 वर्ष पर कार्यक्रम

By

Published : Aug 31, 2020, 8:21 PM IST

रांचीःदेश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सोमवार को निधन से झारखंड में शोक की लहर छा गई है. प्रणब मुखर्जी का झारखंड से गहरा नाता था, उनसे प्रदेश के लोगों की कई यादें जुड़ी हैं. वह कई बार झारखंड के दौरे पर आ चुके हैं. राष्ट्रपति बनने से पहले और बाद में भी वह झारखंड में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने आए थे. उन्होंने ही 12 मई 2015 को द्रौपदी मुर्मू को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया था.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हज हाउस का ऑनलाइन शिलान्यास किया था

विश्वविद्यालय की रखी थी आधारशिला

9 जनवरी 2016 को प्रणब मुखर्जी ने रांची स्थित आड्रे हाउस में आर्ट गैलरी का उद्धाटन किया था और तकनीकी विवि की आधारशिला भी रखी थी. वे हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुए थे. 3 अप्रैल 2017 को प्रणब मुखर्जी ने रांची में रवींद्र भवन और हज हाउस का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. 20 जनवरी 2020 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रणब मुखर्जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा को चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड-2019 से सम्मानित किया था.

ये भी पढ़ें-विशेष : प्रणब मुखर्जी का जीवन और राजनीतिक सफर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने निधन पर जताया दुख

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि प्रणब मुखर्जी सिर्फ कांग्रेस के ही नहीं बल्कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के प्रिय रहे हैं. 1969 में पहली बार राज्यसभा सांसद चुनकर आए प्रणब मुखर्जी देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचे और देश का मान बढ़ाया.

प्रणब मुखर्जी ने आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया था

देश ने महान नेता खो दियाः आलमगीर आलम

कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि उनके निधन से देश ने एक महान नेता खो दिया है. यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है. 1980 से 1985 के बीच में राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में हो या रक्षा,विदेश और वित्त मंत्री के रूप में हो उन्होंने अपनी सूझबूझ से देश को मुश्किलों से निकाला है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details