रांची: विधानसभा चुनाव करीब आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दल के कुनबे को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवा रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी भी अभियान चला रही है. पार्टी कार्यालय में पलामू के प्रफुल्ल सिंह सहित उनके सैकड़ों समर्थकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पहुंचे पलामू के प्रफुल्ल सिंह ने कहा कि बीजेपी से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है, ताकि पलामू में बीजेपी को और भी मजबूत किया जा सके.