झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी का बढ़ता कुनबा, पलामू के सैकड़ों लोगों ने थामा कमल का दामन - जेवीएम

पलामू के प्रफुल्ल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार राज्य में अच्छा काम कर रही है. विकास की बयार बह रही है.

सैकड़ों लोगों ने थामा बीजेपी का दामन

By

Published : Sep 9, 2019, 2:05 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव करीब आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दल के कुनबे को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवा रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी भी अभियान चला रही है. पार्टी कार्यालय में पलामू के प्रफुल्ल सिंह सहित उनके सैकड़ों समर्थकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

देखें पूरी खबर

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पहुंचे पलामू के प्रफुल्ल सिंह ने कहा कि बीजेपी से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है, ताकि पलामू में बीजेपी को और भी मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़ें-JVM महासचिव मिस्त्री सोरेन ने थामा BJP का दामन, सीएम रघुवर दास ने किया स्वागत

वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी में जेएमएम, जेवीएम और कांग्रेस जैसी पार्टियों से कार्यकर्ता लगातार जुड़ रहे हैं, इससे स्पष्ट होता है कि राज्य की जनता बीजेपी के कुशल नेतृत्व से संतुष्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details