रांची: जनप्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई जिलास्तर पर हो, इस मुद्दे को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सदन में उठाया है. दोपहर 2 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो प्रदीप यादव ने सदन के जरिए सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने प्रमंडल स्तर पर जनप्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई सुनिश्चित कराई थी.
इसकी वजह से काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों पर ज्यादातर आंदोलन या फिर आचार संहिता उल्लंघन के मामले हैं. कुछ गंभीर मामले भी हैं, लेकिन प्रमंडल स्तर पर सुनवाई के कारण उन्हें दूसरे जिलों के न्यायालयों में जाना पड़ता है. इसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कत होती है.