झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महागठबंधन को लेकर हलचल हुई तेज, प्रदीप यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने की हेमंत सोरेन से मुलाकात - प्रदीप यादव ने हेमंत सोरेन से चुनाव पर चर्चा की

झारखंड में विधानसभा चुनाव करीब आते ही महागठबंधन ने भी तालमेल बैठाना शुरु कर दिया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष और जेवीएम के निलंबित विधायक प्रदीप यादव ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की, जिसमें महागठबंधन के स्वरुप पर चर्चा की गई.

हेमंत सोरेन ने मिले प्रदीप यादव और प्रदेश राजद अध्यक्ष

By

Published : Oct 21, 2019, 5:16 PM IST

रांची:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों के महागठबंधन में भी हलचल तेज होने लगी है. इसे लेकर सोमवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और झारखंड विकास मोर्चा के निलंबित विधायक प्रदीप यादव ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. कांके रोड स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर हुई इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई और महागठबंधन के स्वरूप को लेकर भी बातें हुई.

महागठबंधन को लेकर हलचल हुई तेज

बैठक के बाद प्रदीप यादव ने कहा कि अभी राज्य के हालात पर चर्चा हुई है, विधानसभा सीटों के बारे में तो जब गठबंधन के नेता बैठेंगे तब तस्वीर साफ होगी. उन्होंने कहा कि सामान्य चर्चाएं हुई हैं. प्रदीप यादव ने जानकारी दी की अगर गठबंधन नहीं हुआ तो सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो बीजेपी के अंदर भी सहयोगी दलों के साथ सीट को लेकर चर्चा नहीं हुई है. ऐसे में बीजेपी भी अलग चुनाव लड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें:-रिम्स में लालू यादव से मिले तेजस्वी, कहा- पिता की हालत है बेहद खराब, नहीं हो रहा ठीक से इलाज

झाविमो विधायक ने कहा कि अगर विपक्षी दल साथ मिलकर लड़ेंगे तो अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में एक बेहतर सरकार देना सभी राजनीतिक दलों की प्राथमिकता है. इसी दिशा में सब आगे बढ़ रहे हैं.

विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि चूंकि हेमंत सोरेन नेता प्रतिपक्ष है और उनसे लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई थी, इसी वजह से सोमवार को वह खुद उनसे मिलने आए. उन्होंने कहा कि गठबंधन के दल आपस में मिलकर कोशिश कर रहे हैं, यह प्रयास भले ही नहीं दिख रहा है लेकिन जारी है. प्रदीय यादव ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव का पारा ऊपर चढ़ेगा वैसे-वैसे यह कोशिश दिखाई देने लगेगी है.

इसे भी पढ़ें:-JVM की जनादेश यात्रा का पहला चरण समाप्त, बाबूलाल मरांडी ने कहा- BJP को मिलेगा करारा जबाव

वहीं, बीजेपी में जाने के सवाल पर झाविमो विधायक ने कहा कि इन बातों में अब दम नहीं है, साथ ही कहा कि है जब व्यक्ति राजनीति में कमजोर पड़ेगा तो यह सारी चीजें हो जाती है.

झामुमो का दावा जल्द होगी तस्वीर साफ
झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन से सबने मुलाकात की, यह तय हुआ कि गठबंधन को लेकर बहुत जल्दी सब साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन बना हुआ है. लोकसभा चुनाव में उसी के तहत चुनाव हुआ, उसी को कायम रखना है. अंसारी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उस समय सबकी बात मान कर सीट के बंटवारे इन सहमति जताई थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details