झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने आजसू का थामा दामन

झारखंड कांग्रेस में बगावती तेवर अपनाकर पार्टी का साथ छोड़ने वालों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है. गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप बालमुचू ने पार्टी साथ छोड़कर आजसू का दामन थाम लिया. झारखंड कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है.

प्रदीप बालमुचू ने आजसू का थामा दामन

By

Published : Nov 14, 2019, 2:45 PM IST

रांची: राजधानी में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है. बीते 10 नवंबर को ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित थी कि प्रदीप बालमुचू आजसू का दामन थाम सकते हैं और ये खबर सच साबित हुई. गुरुवार को आखिरकार कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदीप बालमुचू ने आजसू का दामन थाम लिया है.

आजसू हेड क्वार्टर में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के सामने प्रदीप बालमुचू ने आजसू का दामन थामा. पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू घाटशिला से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन महागठबंधन के तहत घाटशिला सीट जेएमएम के खाते में जाना तय माना जा रहा है, जिससे बालमुचू के राजनीतिक भविष्य पर पूर्णविराम लग सकता था.

इसे भी पढ़ें:-BJP-AJSU के बीच पड़े दरार से उनकी मंशा जनता के बीच हुई उजागर: बाबूलाल मरांडी

प्रदीप बालमुचू समेत कांग्रेस के कई नेता टिकट को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे हैं, जिसके कारण उन्होंने पार्टी का साथ छोड़कर आजसू का दामन थाम लिया. आजसू ने 2014 विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन इस बार के चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी के साथ तालमेल नहीं होने के कारन आजसू पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details