रांची: राजधानी में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है. बीते 10 नवंबर को ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित थी कि प्रदीप बालमुचू आजसू का दामन थाम सकते हैं और ये खबर सच साबित हुई. गुरुवार को आखिरकार कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदीप बालमुचू ने आजसू का दामन थाम लिया है.
आजसू हेड क्वार्टर में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के सामने प्रदीप बालमुचू ने आजसू का दामन थामा. पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू घाटशिला से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन महागठबंधन के तहत घाटशिला सीट जेएमएम के खाते में जाना तय माना जा रहा है, जिससे बालमुचू के राजनीतिक भविष्य पर पूर्णविराम लग सकता था.