रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की तस्वीर साफ हो गई है. इसी बीच महागठबंधन में शामिल प्रमुख दलों में से एक कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की तरह ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू भी दूसरे राजनीतिक दल का दामन थाम सकते हैं. चर्चा है कि बालमुचू आजसू का दामन थाम सकते हैं. जिससे विधानसभा चुनाव में वह घाटशिला सीट से चुनाव लड़ सके.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर प्रदीप बालमुचू नाराज चल रहे थे. वहीं, विधानसभा चुनाव में विपक्ष के महागठबंधन के स्वरूप में आने के बाद यह तय माना जा रहा है कि घाटशिला सीट जेएमएम के खाते में जाएगी. ऐसे में टिकट की आस लगाए प्रदीप बालमुचू के हाथ में कुछ मिलता नहीं दिख रहा है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि प्रदीप बालमुचू आजसू पार्टी का दामन थाम सकते हैं. जिससे घाटशिला सीट से वह चुनावी समर में उतर सकें.