रांची:राजधानी रांची में 13 जनवरी से 19 जनवरी तक होने वाले एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के अभ्यास मैच समाप्त हो गये हैं. अब 13 जनवरी से लीग मैच शुरू होंगे. प्रैक्टिस मैचों में अपना प्रदर्शन दिखाने के बाद खिलाड़ी अब लीग मैचों पर फोकस कर रहे हैं. सभी टीमें लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन कर पेरिस ओलंपिक तक पहुंचना चाहती हैं.
इन टीमों ने किया अभ्यास:शुक्रवार को भारत, जर्मनी, जापान, चिली और अमेरिका की टीमों ने मैदान में अभ्यास किया. अभ्यास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है. खिलाड़ियों के आगमन से लेकर मैदान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. प्रैक्टिस मैच खत्म होने के बाद पिच को बेहतर बनाने के लिए लगातार वॉटर फॉगिंग भी की जा रही है ताकि मैच के दौरान पिच की गुणवत्ता बरकरार रखी जा सके. प्रैक्टिस मैच खत्म होने के बाद कुछ खिलाड़ियों ने सेल्फी ली और अपने प्रैक्टिस मैच के कुछ बेहतरीन पलों को अपने कैमरे में कैद किया.
राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि:स्टेडियम का निरीक्षण कर रहे नेशनल हॉकी एसोसिएशन के महासचिव भोला सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को भारत और अमेरिका के बीच होने वाले मैच के दौरान झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. टूर्नामेंट दोपहर एक बजे से शुरू होगा. पहला मैच जर्मनी और चिली के बीच होगा. उन्होंने बताया कि मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. स्टेडियम के बाहर जगह-जगह एलसीडी लगाई गई हैं ताकि जिन लोगों को सीट नहीं मिल पा रही है वे बाहर और दूर बैठकर भी एलसीडी के जरिए मैच देख सकें.