झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के प्रैक्टिस मैच समाप्त, 13 जनवरी से शुरू होंगे लीग मैच - Hockey Olympic Qualifier Ranchi

FIH Hockey Olympic Qualifier. रांची में होने वाले एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के अभ्यास मैच खत्म हो गए हैं. लीग मैच 13 जनवरी से शुरू होंगे. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है.

FIH Hockey Olympic Qualifier
FIH Hockey Olympic Qualifier

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2024, 5:12 PM IST

हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के प्रैक्टिस मैच समाप्त

रांची:राजधानी रांची में 13 जनवरी से 19 जनवरी तक होने वाले एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के अभ्यास मैच समाप्त हो गये हैं. अब 13 जनवरी से लीग मैच शुरू होंगे. प्रैक्टिस मैचों में अपना प्रदर्शन दिखाने के बाद खिलाड़ी अब लीग मैचों पर फोकस कर रहे हैं. सभी टीमें लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन कर पेरिस ओलंपिक तक पहुंचना चाहती हैं.

इन टीमों ने किया अभ्यास:शुक्रवार को भारत, जर्मनी, जापान, चिली और अमेरिका की टीमों ने मैदान में अभ्यास किया. अभ्यास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है. खिलाड़ियों के आगमन से लेकर मैदान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. प्रैक्टिस मैच खत्म होने के बाद पिच को बेहतर बनाने के लिए लगातार वॉटर फॉगिंग भी की जा रही है ताकि मैच के दौरान पिच की गुणवत्ता बरकरार रखी जा सके. प्रैक्टिस मैच खत्म होने के बाद कुछ खिलाड़ियों ने सेल्फी ली और अपने प्रैक्टिस मैच के कुछ बेहतरीन पलों को अपने कैमरे में कैद किया.

राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि:स्टेडियम का निरीक्षण कर रहे नेशनल हॉकी एसोसिएशन के महासचिव भोला सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को भारत और अमेरिका के बीच होने वाले मैच के दौरान झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. टूर्नामेंट दोपहर एक बजे से शुरू होगा. पहला मैच जर्मनी और चिली के बीच होगा. उन्होंने बताया कि मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. स्टेडियम के बाहर जगह-जगह एलसीडी लगाई गई हैं ताकि जिन लोगों को सीट नहीं मिल पा रही है वे बाहर और दूर बैठकर भी एलसीडी के जरिए मैच देख सकें.

आपको बता दें कि 13 जनवरी से 19 जनवरी तक रांची में ओलंपिक क्वालीफायर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भारत के साथ-साथ जर्मनी, चेक गणराज्य, चिली, न्यूजीलैंड, जापान, अमेरिका और इटली की टीमें शामिल हैं. टॉप-3 में पहुंचने वाली टीमें पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेंगी.

यह भी पढ़ें:एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के लिए खिलाड़ी खूब बहा रहे पसीना, शुरू हुआ प्रैक्टिस मैच

यह भी पढ़ें:भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंची खूंटी, मैच से पहले एस्ट्रोटर्फ मैदान में किया अभ्यास

यह भी पढ़ें:हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल जारी, जानिए किस दिन कौन सी टीम का है मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details