रांची:राजधानी के धुर्वा स्थित एचईसी आवासीय परिसर के पास प्रभात तारा मैदान का नाम बदल दिया गया. प्रभात तारा मैदान अब श्री जगन्नाथ एचईसी मैदान से जाना जाएगा.
सांसद संजय सेठ, एचईसी के सीएमडी एमके सक्सेना, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, बीजेपी नेता विनय कुमार जसवाल, एचईसी के नगर प्रशासक हेमंत गुप्ता की मौजूदगी में प्रभात तारा मैदान का नया नामांकरण किया गया.