झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आसमानी बिजली कड़कने से राजधानी में घंटों रही बिजली गुल, 1 जुलाई को भी इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित - आसमानी बिजली

राजधानी रांची में आसमानी बिजली कड़कते (Thundering) ही कई इलाकों में घंटों बिजली गुल (Power Supply Stalled) रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगातार हो रहे थंडरिंग से कई जगह जंफर जल गया, जिसे ठीक करने में बिजली विभाग (Electricity Department) के अधिकारी देर शाम तक लगे रहे.

ETV Bharat
विद्युत आपूर्ति बाधित

By

Published : Jul 1, 2021, 12:03 AM IST

रांची: राजधानी रांची के अधिकांश इलाकों में बुधवार को अंधेरा छाया रहा. बिजली गुल (Power Supply Stalled) होने के कारण हरमू इलाके में देर शाम लोग खासे परेशान रहे. बीजेपी दफ्तर में चल रहे प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी बिजली गुल होने के कारण प्रभावित हुआ. थंडरिंग (Thundering) के कारण कई जगह जंफर जल जाने से बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं राज्य के कई इलाकों में बारिश और वज्रपात के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही.

इसे भी पढे़ं: Weather and Monsoon in jharkhand: जानिए, अगले 4 दिनों तक झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का हाल, कहां होगी बारिश

राजधानी में बिजली आपूर्ति में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी देर शाम तक जुटे रहे. कोकर बैंक कॉलनी, बहु बाजार, रातू सहित कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौली घंटों जारी रही. उमस भरी गर्मी के बीच रुक रुककर आ रही बिजली ने लोगों को खासा परेशान किया.



1 जुलाई को राजधानी के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
राजधानी के कई इलाकों में तकनीकी कारणों से बिजली बाधित रहेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई को दिन के 03:30PM से 05:00PM तक फीडर मजबूतीकरण और रखरखाव कार्य के लिए 11 KV डोरंडा फीडर बंद रहेगा, जिसके कारण अम्बेडकर चौक, तुलसी चौक, डोरंडा बाजार और काली मंदिर रोड डोरंडा का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके अलावा 11 केवी हरिहर सिंह रोड फीडर में लाइन से सटे पेड़ की डालियों की छटाई का कार्य कराया जाएगा, जिसके कारण दिन के 11:00 बजे से 12:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. हरिहर सिंह रोड, भोसले गली, तेतर टोली रामप्यारी हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details