झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी के कई इलाकों में आज रहेगी बिजली गुल, 2 घंटे तक रहेगा पावर कट - बिजली मेंटेनेंस का काम जारी

राजधानी रांची के कई इलाकों में आज 2 घंटे तक बिजली ठप रहेगी. बिजली गुल से लोगों को 2 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है बिजली विभाग कई क्षेत्रों में बिजली मेंटेनेंस की काम करवा रही है. बिजली विभाग ने पूर्व व्यवस्था के लिए को इस बात की जानकारी दी.

power-cut-in-many-area-of-capital-on-saturaday
रांची में आज 2 घंटे तक रहेगा पावर कट

By

Published : Dec 14, 2020, 10:49 AM IST

रांची: राजधानी के मेन रोड सहित अन्य इलाकों में मरम्मत के काम को लेकर सुबह 11:00 बजे से लगभग 1:30 तक बिजली गुल रहेगी. बिजली विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी के पीपी कंपाउंड, सुजाता चौक, बसर टोली, बूटी मोड़, खेलगांव इलाका, जयप्रकाश नगर ,न्यू नगर, पारस टोली, हनुमान नगर, बरियातू रोड, मेडिका सहित अन्य जगहों पर आज बिजली मेंटेनेंस का काम कराया जा रहा है, जिसे लेकर लगभग 2:30 से 3 घंटे तक इन सभी इलाकों में बिजली प्रभावित रहेगी.

इसे भी पढ़ें-साहिबगंज के सरकारी ब्लड बैंक में सिर्फ एक यूनिट खून बचा, संकट की घड़ी में कैसे दूर होगी मुसीबत

बूटी मोड़ इलाके में कई ऐसे पेड़ हैं जो बिजली के हाई टेंशन तार में लगे हुए हैं जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसे देखते हुए बिजली विभाग ने इन इलाकों में पेड़ कटाई का काम शुरू किया है, ताकि जो भी हाईटेंशन तार पेड़ में सट रहे हैं, उसे हटाया जा सके.

वहीं कई इलाकों में ट्रांसफॉर्मर चार्जिंग और फीडर केबल की मरमम्त का भी काम कर रहे हैं. बिजली गुल से लोगों को 2 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बिजली विभाग ने पूर्व व्यवस्था के लिए को इस बात की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details