झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संथाल और कोल्हान में बिजली संकट, लोग हुए परेशान - power crisis in jharkhand

टीवीएनएल की एक यूनिट और सिकिदिरी हाइडिल पावर प्लांट ठप होने से झारखंड में आए बिजली संकट में सुधार होना शुरू हो गया है. शनिवार रात को टीवीएनएल की यूनिट और सिकिदिरी हाइडिल पावर प्लांट को सुचारू करा दिया गया. इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर लौट आई. लेकिन संथाल और कोल्हान क्षेत्र के कई इलाकों को बिजली संकट से रविवार को भी जूझना पड़ा. इसके अलावा कई इलाकों में फॉल्ट से भी बत्ती गुल हुई, जिससे लोग परेशान हुए.

power crisis in santhal and kolhan
संथाल और कोल्हान में बिजली संकट

By

Published : Mar 27, 2022, 10:01 PM IST

रांची: पिछले कई दिनों से राजधानी सहित पूरे झारखंड में जारी लोड शेडिंग की समस्या का कुछ निदान हुआ. लेकिन संथाल और कोल्हान के कई इलाकों में रविवार को भी लोगों को बिजली संकट से दो चार होना पड़ा. इससे लोग परेशान हुए. वहीं कहीं-कहीं फॉल्ट से लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को राजधानी समेत पूरे राज्य को बिजली संकट से जूझना पड़ा. यहां के कई इलाकों में अलग-अलग समय तक घंटों बिजली गुल रही थी.

ये भी पढ़ें-...तो गहराएगा झारखंड में बिजली संकट, एनटीपीसी ने दी कटौती की चेतावनी

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है पिछले दिनों टीवीएनएल की एक यूनिट ठप हो गई थी. सिकिदिरी हाइडिल पावर प्लांट भी बंद हो गया था. इससे झारखंड को करीब 400 मेगावाट बिजली कम मिल रही थी. इससे राज्य को लोडशेडिंग की समस्या से दो-चार होना पड़ा था. शनिवार देर रात टीवीएनएल की यूनिट को चालू करा दिया गया. इसी के साथ सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट को भी चालू कराया गया, जिसके बाद रविवार सुबह से स्थिति सामान्य देखी जा रही है.



यहां कटी बिजलीःरांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को राजधानी में लोड शेडिंग की स्थिति देर शाम तक नहीं देखी गई. कहीं-कहीं लोकल फॉल्ट का मामला सामने आया था. इसलिए वहां पर कुछ देर के लिए बिजली काटी गई थी. लेकिन दोपहर के बाद स्थिति सामान्य हो गई है.

मालूम हो कि झारखंड के सात जिलों धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग,चतरा, गिरिडीह, कोडरमा में दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है. इसलिए इन सातों जिलों में लोड शेडिंग की समस्या नहीं देखी गई. लेकिन संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्र के कुछ इलाकों में लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details