रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी को योग्य उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. लगातार योग्य पदाधिकारियों की तलाश में झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से विभिन्न पदों पर नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति से भरे जाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद इस विश्वविद्यालय को उम्मीदवार मिल ही नहीं रहे हैं.
ये भी पढ़े-बिरसा कृषि विवि चलाएगा कोरोना जागरूकता अभियान, एनएसएस के साथ मिलकर बनाई विशेष योजना
कई पद हैं खाली
दरअसल झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में कुलपति का पद छोड़कर कोई भी पद अब तक भरा नहीं गया हैं. इस विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी, निदेशक, प्रशाखा पदाधिकारी जैसे पद अब तक खाली है, जबकि प्रशासनिक कार्यों का निपटारा करने के लिए रजिस्ट्रार और वित्त पदाधिकारी की अहम भूमिका है. इस और ना तो जेपीएससी का ध्यान है और ना ही राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग का.
अब मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से अपने स्तर पर ही इन पदों पर नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति के आधार पर किए जाने का फैसला लिया गया था और उसी फैसले के तहत विज्ञापन भी जारी किया गया था. कुछ उम्मीदवारों ने इन पदों में नियुक्ति की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन भी दिया था लेकिन अधिकतर आवेदन सही नहीं पाए गए. उम्मीदवार योग्य नहीं बताए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से आवेदनों को देखा गया तो पाया गया कि आवेदक अभ्यर्थी योग्य नहीं हैं.
आवेदन प्रक्रिया को किया गया सरल
एक बार फिर आवेदन की प्रक्रिया को सरल करते हुए विज्ञापन में सरलता दी गई है और दोबारा झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं.