झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीजी नीरज सिन्हा और आईजी पंकज कंबोज से ACB का अतिरिक्त प्रभार हटा , अनुराग गुप्ता बने एडीजी प्रशिक्षण

झारखंड सरकार ने पुलिस महकमे में अफसरों की जिम्मेदारियों में अदला-बदली कर दी है. डीजी नीरज सिन्हा और आईजी पंकज कंबोज से एसीबी का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है तो कई अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंप दी है.

posting of police officers in jharkhand
झारखंड पुलिस

By

Published : May 13, 2022, 10:01 PM IST

रांचीःसरकार ने डीजी नीरज सिन्हा और आईजी पंकज कंबोज से एसीबी का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है. वहीं निलंबन से मुक्त हुए एडीजी अनुराग गुप्ता की भी पोस्टिंग कर दी है. शुक्रवार देर शाम आईपीएस अधिकारियों की बदली जिम्मेदारियों को लेकर अधिसूचना जारी भी जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस में अफसरों की भारी कमी! सीनियर DSP, ASP के तकरीबन सभी पद खाली

किनको कौन सी जिम्मेदारी मिलीः 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को एसीबी के डीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, वर्तमान में वह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हैं. राज्य सरकार ने निलंबन मुक्त होने के बाद पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को एडीजी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दे दी है ,जबकि एडीजी प्रशिक्षण के पद पर रहे टी कंदासामी को एडीजी रेल के पद पर पदस्थापित किया है. रांची जोन के आईजी पंकज कंबोज के पास एसीबी के आईजी का अतिरिक्त प्रभार था, अतिरिक्त प्रभार के आदेश को तत्काल प्रभाव से विलोपित कर दिया गया है.

डीजीपी से वापस लिया गया अतिरिक्त प्रभारःगौरतलब है कि डीजीपी नीरज सिन्हा के पास ही एसीबी के डीजी का भी प्रभार था. राज्य सरकार ने उन्हें दो सालों के लिए डीजीपी के पद पर पदस्थापित किया है, लेकिन डीजी एसीबी के पद पर उनके रिटायरमेंट की मूल तारीख के बाद किसी अधिकारी को पदस्थापित नहीं किया गया था. ऐसे में उनके जगह पर डीजी एसीबी का प्रभार डीजी रैंक के दूसरे अधिकारी को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details