रांचीः राजधानी रांची में अब गैंगस्टर भी नक्सलियों के तर्ज पर पोस्टरबाजी कर कारोबारियों को धमकी दे रहे हैं. ताजा मामला रांची के पंडरा इलाके का है. यहां कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर इलाके में पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. पोस्टर में रांची के कोयला व्यवसायियों, जमीन कारोबारियों और बिल्डरों को धमकी देते हुए कहा गया है कि सुजीत सिन्हा से बिना बात किए काम किया तो कड़ी कार्रवाई की गई.
इस पोस्टर में निवेदक के रूप में मयंक सिन्हा का नाम लिखा है. हालांकि पुलिस की ओर से किसी भी तरह की पोस्टरबाजी से इंकार किया गया है, लेकिन पंडरा इलाके के कई लोगों ने पोस्टर की तस्वीर उतारी है. इसमें सुजीत सिन्हा के गुर्गे मयंक सिन्हा के नाम से पोस्टरबाजी की गई है.
जेल से ही सल्तनत चला रहा सुजीत
गैंगस्टर सुजीत सिन्हा जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद है और वही से अपने आतंक का कारोबार चला रहा है. सुजीत के गुर्गे उसके इशारे पर लगातार कारोबारियों से रंगदारी की डिमांड कर रहे हैं.