रांची:हरमू पटेल चौक के पास गोलीबारी में मृत लड़की निवेदिता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस दौरान उसके पिता ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने में काफी अच्छी थी और वह रांची में मन से पढ़ाई कर रही थी. रविवार को उसे पटना जाना था, पटना विश्वविद्यालय में भी मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए पोस्टग्रेजुएट में उसका एडमिशन हो गया था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:Ranchi News: निवेदिता हत्याकांड में रांची पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का किया दावा
बता दें कि शुक्रवार की शाम नवादा की रहने वाली एक छात्रा को रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पटेल नगर के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से घटनास्थल से फरार हो गए. अपराधियों के द्वारा निवेदिता नयन को तीन गोली मारी गई, जिससे निवेदिता नयन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अपराधियों को खोजने में पुलिस जुट गई है. वहीं निवेदिता के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया.
पिता ने युवक से परहेज करने की दी थी सलाह: निवेदिता के पिता सिद्धेश्वर प्रसाद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से निवेदिता ने उसे बताया था कि अंकित नाम का एक युवक उसे परेशान कर रहा था, जिस पर उसके पिता ने उस युवक से परहेज करने की सलाह दी और बातचीत नहीं करने के लिए कहा था. उसके पिता ने बताया कि निवेदिता को समझाने के बाद उनकी बेटी उस लड़के को इग्नोर कर रही थी, जो उसे अच्छा नहीं लगा. इसलिए उस युवक ने उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. निवेदिता के पिता सिद्धेश्वर प्रसाद ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बेटी को समझा दिया था और उनकी बेटी उस लड़के से परहेज करने लगी थी इसलिए उन्होंने पुलिस को सूचित नहीं किया था.
यह भी पढ़ें:कांग्रेस नेता के घर घुसकर रंगदारी की मांग, 4 घंटे में धमकी देने वाला अपराधी हुआ गिरफ्तार
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: पूरे मामले पर पुलिस अपने स्तर से सघन जांच कर रही है और अपराधी को ढूंढने के लिए हर बिंदु पर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है ताकि अपराधी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जा सके. पुलिस की ओर से बताया गया कि गोली चलाने वाला लड़का अभी नवादा जिला का रहने वाला था और एक तरफा प्यार की वजह से उसने लड़की पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक लड़की के घरवालों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधी को ढूंढ कर उसे जेल भेजने का काम करें.