रांची:आंध्र प्रदेश की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मौसम ने मिजाज बदल लिया है. यह कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ रही है. जिससे आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि झारखंड के कई जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ इलाकों में अगले दो-तीन घंटों में गरज के साथ हल्की बारिश और वज्रपात होने की संभावना है.